बेकाबू हो रहा कोरोना वायरस: महाराष्‍ट्र में 9,170, दिल्‍ली में 2,716 और बंगाल में 4,512 मामले मिले

कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से पूरे देश में तेजी से फैलना शुरू हो गया है। दूसरी लहर की भयावहता की त्रासद यादें अभी जेहन से मिटी ही नहीं ही हैं कि तीसरी लहर की संभावना फिर से दरवाजें पर मजबूती से दस्तक देना शुरू कर चुकी है। कुछ ही दिनों में कोविड के बढ़े मामलों में दोगुनी ब़़ढोतरी से देश में तीसरी लहर की आशंका गहरा गई है। देश के दो प्रमुख शहरों मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले आ रहे हैं। मुंबई-दिल्ली एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है।

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। लगभग तीन महीने बाद एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मामले पाए गए हैं और सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी एक लाख को पार कर गया है। दो दिन में ही 10 हजार से नए मामले बढ़कर 20 हजार को पार कर गए हैं। दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण के माले 48 घंटे में ही दोगुना हो गए हैं। गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन की स्थिति भी खराब हो रही है और नए वैरिएंट के कुल 1,534 मामले हो गए हैं।

हरियाणा में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, 5 जिलों के लिए विशेष निर्देश
हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों के बाद राज्य में सारे स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कोचिंग सेंटर, आंगनबाड़ी और क्रेच बंद किए। सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला और पंचकूला के लिए विशेष निर्देश जारी किए। इन पांचों जिलों में सारे सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। इन जिलों में मार्केट और मॉल भी सिर्फ 5 बजे तक खुले रहेंगे। खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी लोगों के लिए स्विमिंग पूल बंद किए। बार और रेस्टोरेंट में सीटिंग कैपेसिटी के 50% लोग ही बैठ सकेंगे। दैनिक जरूरतों से जुड़े ऑफिसों के अलावा सरकार ने बाकी सभी दफ्तरों में 50% स्टाफ को ही बुलाने की सलाह दी। सरकार के यह आदेश 2 जनवरी से 12 जनवरी तक लागू रहेंगे। उसके बाद हालात का जायजा लेने के बाद आगे का फैसला किया जाएगा।

दिल्‍ली में 2,716 केस, इंफेक्‍शन रेट में बड़ा उछाल

समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,716 नए मामले सामने आए जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक केस हैं। ये मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 फीसद अधिक हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गई है। मौजूदा वक्‍त में राष्‍ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 3.64 फीसद हो गई है।

महाराष्‍ट्र में 9,170 नए केस, सरकार ने चेताया

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,170 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान सात लोगों की मौत भी हुई है। राज्‍य सरकार ने 80 लाख मामलों और 80 हजार मौतों की आशंका की चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि राज्य में तीसरी लहर स्पष्ट रूप से शुरू हो गई है। यही वजह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

READ MORE: कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर 3 जनवरी से होगी सख्ती

मुंबई में संक्रमितों की संख्‍या में बड़ा उछाल

महानगर मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6347 नए मामले आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है। मुंबई में शुक्रवार को 5,631 और गुरुवार को 3,671 केस पाए गए थे। मुंबई में संक्रमण दर 13.2 प्रतिशत हो गई है और छह प्रतिशत संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत भी पड़ रही है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना के कुल 7,50,158 मामले हो गए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 22334 हो गई है।

महाराष्‍ट्र 30 मंत्री और विधायक संक्रमित

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया कि राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोनासे संक्रमित हो चुके हैं। यही कारण है कि सरकार ने राज्‍य विधानमंडल का सत्र छोटा कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।

उत्‍तर प्रदेश में 383 नए केस

यूपी में कोरोना से संक्रमित 383 नए रोगी मिले। बीते छह दिनों में ही मरीजों की संख्या में नौ गुणा से अधिक वृद्धि हो गई है। 27 दिसंबर 2021 को प्रदेश में 40 रोगी मिले थे। इतनी बड़ी संख्या में मरीज छह महीने पहले जून 2021 में मिल रहे थे। सूबे में अब सक्रिय केस बढ़कर 1211 हो गए हैं।

बंगाल में 4,512 नए केस, गुजरात में भी बढ़ी संख्‍या 

पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में 4,512 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1,913 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि नौ लोगों की मौत हो गई। बंगाल में कुल 13,300 एक्टिव केस हैं जबकि महामारी से 19,773 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में चार जून के बाद पहली बार एक हजार से अधिक (1,069) नए केस मिले हैं।

कर्नाटक केरल में भी तेजी से बढ़ रहे केस

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 1,033 नए मामले दर्ज किए गए जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। सूबे में 9,386 सक्रिय मामले हैं। वहीं केरल में शनिवार को 2,435 ​​मामले दर्ज किए गए जबकि 22 लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में कुल 18,904 सक्रिय मामले हैं जबकि महामारी से 48,035 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1,489 नए मामले सामने आए जबकि लोगों की मौत हो गई।

देशभर में 24 घंटे में 22,775 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 22,775 नए मामले सामने आए हैं। छह अक्टूबर को 22,431 नए केस मिले थे। नए मामलों में तेज बढ़ोतरी के चलते सक्रिय मामले भी बढ़कर 1,04,781 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है। इससे पहले 30 नवंबर को सक्रिय मामलों की संख्या 1,00,543 थी।

एक दिन में 406 की मौत

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से एक दिन में देश में 406 और मौतें भी हुई हैं जिनमें सबसे अधिक 353 मौतें अकेले केरल से हैं, जबकि तमिलनाडु में 11 और महाराष्ट्र में आठ लोगों की जान गई है। देश में पिछले 24 घंटे में केरल में 353 लोगों की मौत महामारी से हुई है। अभी तक महाराष्ट्र में 1,41,526, केरल में 47,794, कर्नाटक में 38,335, तमिलनाडु में 36,776, दिल्ली में 25,107, यूपी में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,764 लोगों की महामारी से मौत हुई है।