Lions Club Garima ने किया हेल्प जोन का उद्घाटन

Lions Club Garima: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की जिलाध्यक्ष लॉयन डॉ. तृप्ति बंसल का भी हुआ सम्मान
गंगापुर सिटी।
लॉयंस क्लब गरिमा गंगापुर सिटी के तत्वावधान में हेल्प जोन का उद्घाटन सागवान द फर्नीचर टाउन व्यापार मंडल सब्जी मंडी चौराहे के पास नगर परिषद के एसआई रामप्रकाश मीणा द्वारा किया गया। जिसमें गरीबों को सहायतार्थ वस्त्र व जूते वितरण किए गए।
लॉयंस क्लब गरिमा अध्यक्ष मनीष सागवान ने बताया कि हर वर्ष शीतकालीन ऋतु में लॉयंस क्लब गरिमा के द्वारा हेल्प जोन लगाया जाता है, जिसमे अब तक लगभग 30 हजार कपड़े, जूते आदि निर्धन एवं असहाय लोगों को वितरित किए जा चुके हैं।
इसी कड़ी में आज हेल्प ज़ोन के उद्घाटन में क्लब के सदस्य लॉयन पुरुषोत्तम माइक्रो वालों के द्वारा 60 जोड़ी नए जूते हेल्थ जोन में पहुंचाकर जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए।
क्लब के सचिव सचिन बंसल ने बताया की क्लब गरिमा द्वारा इस वर्ष हेल्प जोन सागवान द फर्नीचर टाउन व्यापार मंडल के पास लगाया गया है, जिसके अंतर्गत शहर में लोगो के घरों में अनुपयोगी पड़े कपड़े एवं अन्य सामान जो किसी अन्य के लिए उपयोगी हो एकत्रित करके उन लोगो मे वितरित कर दिए जाते हंै।
हेल्प जोन के संयोजक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि इस शीत ऋतु में किसी गरीब को पहनने को कपड़े देना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है जो कि क्लब गरिमा द्वारा किया जा रहा है। हेल्प जोन में क्लब की मुहिम यह है कि जो आपके पास अधिक है वह यहां छोड़ जाए और जो आपकी जरूरत का है वह यहां से ले जाएं।
क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) ने बताया कि लायंस क्लब गरिमा द्वारा समय-समय पर सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं जिसमें नेत्र चिकित्सा कैंप, हेल्प ज़ोन एवं वृक्षारोपण मुख्यत: है। क्लब द्वारा अब तक नेत्र कैंप में 2740 निशुल्क सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। क्लब द्वारा मंगलम होटल से बीएसएनल ऑफिस तक गरिमा पथ पर 600 से ज्यादा वृक्षों का वृक्षारोपण क्लब द्वारा किया जा चुका है। इसी क्रम में अब हेल्प जोन में लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद क्लब गरिमा द्वारा की जाएगी।

इसके साथ ही क्लब गरिमा द्वारा क्लब की सदस्य लॉयन डॉ. तृप्ति बंसल के अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब अध्यक्ष मनीष सागवान, सचिव सचिन बंसल, संयोजक शशिकांत शुक्ला, क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल, पंकज मंगलम, सौरभ बरडिय़ा, विजय शर्मा, डॉ. तृप्ति बंसल, सपना बंसल, विनोद खंडेलवाल पत्रकार, मुकेश राजाराम मीणा, मनीष धोधुपुरा, नितेश मोदी, पंकज जैन, विकास सागवान व दिनेश सिंघल आदि मौजूद थे।