सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…01.02.2022

पंचायती राजमंत्री रमेश चंद मीना आज रहेंगे सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर
Sawaimadhopur News: केबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग रमेश चन्द मीना 2 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से जिला परिषद सभागार सवाई माधोपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद केबिनेट मंत्री रमेश चन्द मीना जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा करेंगे।

कृमि मुक्ति मोप अप राउंड का जिला कलेक्टर ने दवा खिला कर किया शुभारम्भ
एक फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित होगा कृमि मुक्ति मॉप अप राउंड
Sawaimadhopur News:
कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण और बौद्धिक विकास पर होने वाले हानिकारक प्रभाव से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कृमि मुक्ति दिवस का मॉप अप राउंड 1 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पेट के कीडे मारने की दवाई खाने से वंचित रहे बच्चों को दवा खिलाई जाएगी।
अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिला कर किया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, डॉ.संदीप शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, यूपीएम विनोद शर्मा, डिस्ट्रिक्ट आईईसी कोऑर्डिनेटर प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे।
इससे पूर्व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन अक्टूबर माह में किया जा चुका है। निश्चित समयांतराल पर कृमि मुक्त (डिवर्मिंग) करने से कृमि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। राज्य में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमिमुक्त करने हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों (शहरी एवं ग्रामीण), उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी क्षेत्र में अरबन पीएचसी के माध्यम से 1 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पूरी तरह पीस कर स्वच्छ पानी में मिलाकर चम्मच से पिलाई जाएगी, 2 से 3 वर्ष तक के बच्चे एक पूरी गोली (चूरकर पानी के साथ) तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चे पूरी एक गोली (चबाकर पानी के साथ) खिलाई जायेगी। किसी भी बच्चे अथवा परिवारजन को गोली घर ले जाने के लिए नहीं दी जाएगी। एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने सामने ही बच्चों को गोली खिलाएगी। उन्होंने बताया कि पेट के कीडे मारने वाली दवाई एलबेंडाजॉल पूर्ण सुरक्षित है। यह बच्चों में कुपोषण से लडने के लिए कारगर दवा है। पेट के कीडे मरने से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी से निजाद मिलती है।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चों को एलबेंडाजॉल की दवाई खिलाते जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला।

READ MORE: खण्डेलवाल युवा परिषद् की पहल: बसंत पंचमी पर होगी ऑनलाइन प्रतियोगिता

दो दवा विक्रेताओ का औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित

Sawaimadhopur News: अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर दो दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित किया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स प्राईम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर आदर्श नगर अ सवाई माधोपुर खुदरा औषधि अनुज्ञापन पत्र 17 फरवरी से 8 मार्च तक 20 दिन के लिये एवं मैसर्स इण्डियन मेडिकल एण्ड प्रोविजनल स्टोर ट्रक यूनियन के पास गंगापुर सिटी का औषधि अनुज्ञापन पत्र 17 फरवरी से 23 फरवरी तक 7 दिन के लिये अस्थाई रूप से निलम्बित किया है।

अन्तर जिला मन्दिर चोरी गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर, दौसा, टोंक एवं करौली में मन्दिरों से नगदी व छत्र चोरी की डेढ दर्जन वारदातें कबूली

Sawaimadhopur News: जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि एक जनवरी माह में जिले में अनेक मन्दिरों में दानपेटी व चांदी के छत्रों की चोरी की लगभग आधा दर्जन वारदाते हुई। मन्दिर में चोरी की वारदातों से जनता में काफी आक्रोश था।
जिला पुलिस अधीक्ष सुनील कुमार विश्नोई ने वारदातों के खुलासे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गंगापुर सिटी सुरेश कुमार खिंची के सुपरविजन में उप पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी गंगापुर सिटी मुनेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें धनराज मीणा थानाधिकारी मलारना डूंगर, बृजेश मीणा थानाधिकारी बामनवास, शैतान सिंह थानाधिकारी उदई मोड, गोपाल राम मीणा उप निरीक्षक इंचार्ज सदर गंगापुर सिटी, मुकेश मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पीलोदा, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक-सायबर सेल, संजय कुमार हैड कानिस्टेबल, लखमीचन्द कानि0, ऋषिकेश कानि0, मनोज कुमार कानि0, विश्वनाथ प्रताप सिंह कानि0, राजेन्द्र धाकड़ कानि0, भरत लाल कानि0, महेन्द्र दास कानि0, धमेन्द्र यादव कानि0, डिप्टी सिंह कानि0, नरेन्द्र कानि0, नवदीप कानि0, रूपाराम कानि0, सुरेन्द्र कानि0 को शामिल किया गया।
पुलिस द्वारा अन्तर जिला मोग्या गैंग के पांच सदस्यों रामजीलाल उर्फ रामदयाल, रामकेश उर्फ तितरा, जशरथ उर्फ उदड़, राजेश उर्फ गोटया उर्फ भात्या, मुकेश उर्फ भूरिया उर्फ पाद्या को दस्तयाब किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, टोंक जिलों में करीब डेढ दर्जन मन्दिरों से दान पेटी व चांदी के छत्र आदि चोरी करना स्वीकार किया गया है।
चोरी की वारदात में प्रमुख मन्दिर:- भेडोली आश्रम, बौंली सवाई माधोपुर, शनि मन्दिर गंगापुर सिटी, रामेश्वर धाम मन्दिर खण्डार सवाई माधोपुर, देवनारायण मन्दिर गंगापुर सिटी, भूखा व निमोद मन्दिर मलारना डूंगर, क्षेत्रपाल धाम, डाबरा, सपोटरा, करौली, खुर्रा माता मन्दिर मण्डावरी दौसा एवं हाथीभाटा हनुमान मन्दिर उनियारा टोंक शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनकी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। आरोपियों से और भी खुलासे होने की सम्भावना है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में फार्म भरने वाले आशार्थी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाये
Sawaimadhopur News: परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग के शहरी क्षेत्र के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक तथा पंजीकृत बेरोजगार (आयु 18 से 40 वर्ष) एवं स्ट्रीट वेण्डर (आयु का कोई बन्धन नही) के आवेदक जिन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अर्न्तगत ऋण लेने के लिये ऑनलाईन फार्म भरा है, वे ऋण चाहने हेतु ऑनलाईन फार्म की प्रति, जाति प्रमाण पत्र की प्रति, राशन कार्ड, स्व घोषित आय प्रमाण पत्र, जनआधार कार्ड, बैंक पास बुक की छाया प्रति और ऋण राशि के पुर्नभुगतान हेतु किस्तों के अनुरूप पोस्टडेटेड चैक एवं शपथ पत्र सहित कार्यालय परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम जिला परिषद परिसर सवाईमाधोपुर में कार्यालय समय में जमा करवायें, ताकि ऋण वितरण की अग्रिम कार्यवाही की जा सके।