REET EXAM नकल प्रकरण: एक को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, छह आरोपी रिमांड पर

गंगापुरसिटी। रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में बुधवार को एसओजी ने सात आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। इनमें से एक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि छह आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार ने दिलखुश पुत्र रामकेश मलारना डूंगर, दिलखुश पुत्र भरतलाल भारजा नदी सहित परमवीर, राजेश, दिगम्बर, संजय व जयवीर को न्यायालय में पेश किया, जहां से दिलखुश पुत्र रामकेश को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं दिलखुश पुत्र भरतलाल, परमवीर, राजेश, दिगम्बर, संजय व जयवीर को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। इनकों 9 अक्टूबर को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में अन्य आरोपी भी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं।
गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस व एसओजी ने 26 सितम्बर को रीट परीक्षा में नकल प्रकरण का खुलासा किया था। इसके बाद से एसओजी की ओर से लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मुख्य आरोपी की एसओजी को तलाश है।