गंगापुरसिटी. राज्य सरकार की ओर से संचालित राजीव गांधी कृषक साथी योजना सहित अन्य योजना के लाभार्थियों को विधायक रामकेश मीना ने सहायता राशि के चेक प्रदान किए। कृषि उपज मंडी समिति सचिव बाबूलाल मीना ने बताया कि कृषक साथी योजना के तहत कृषकों व खेतीहार मजदूरों को कृषि कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त होने से अंगभंग या मृत्यु होने पर सहायता राशि दी जाती है। इसी प्रकार महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत मंडी प्रांगण में कार्यरत अनुज्ञापत्रधारक हम्माल-पल्लेदारों को पुत्री के विवाह के लिए सहायता देय है। इस सम्बन्ध में 30 जून को हुई बैठक में प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके मद्देनजर राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत पति की मृत्यु होने पर सराय निवासी रसाली देवी व डोब निवासी मुन्नी बैरवा को 2-2 लाख रुपए, अंगभंग होने पर बगलाई निवासी समयसिंह बैरवा, खंडीप निवासी समय सिंह मीना, छाण निवासी दयाराम मीना व नारायणपुर टटवाडा निवासी जौहरीलाल प्रजापत को 25-25 हजार रुपए के चेक विधायक मीना ने प्रदान किए। इसी प्रकार महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत पुत्रियों के विवाह के लिए कमालपुर निवासी दीनदयाल खारवाल को 1 लाख, बजरंग कॉलोनी निवासी रमेशचंद कंडेरा, कमालपुर निवासी धर्मसिंह, मानसिंह व उदेई कलां निवासी बाबूलाल बैरवा को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।
Related Articles
एक करोड़ की स्वामी है भाजपा प्रत्याशी शांता देवी
-सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव प्रदेश में 13 नवम्बर को विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्य में उप चुनाव के लिए नामांकन […]
आवासीय विद्यालयों, आश्रम छात्रावासों में रिक्त पदों पर कार्मिकों के चयन के लिए आवेदन तिथि 7 अगस्त तक बढ़ाई
जयपुर। प्रदेश में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों, आश्रम छात्रावासों, कॉलेज छात्रावासों, बहुउद्देशीय छात्रावासों, खेल छात्रावासों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का पैनल तैयार करने के लिए […]
मनोनीत पार्षदों का अभिनंदन: गौशाला के लिए मदद का आश्वासन
गंगापुरसिटी। दशहरा मैदान स्थित श्री गोपाल गौशाला में सोमवार को नगर परिषद में मनोनीत पार्षदों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। गौशाला के महामंत्री विजय गोयल ने बताया मनोनीत पार्षदों ने गौ माता व गोपाल […]