फिटनेस रनिंग चैलेंज का 10 से आगाज, प्रतिभागियों में जोश

गंगापुरसिटी. भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर में परिषद की सभी शाखाओं की ओर से शनिवार को फिटनेस रनिंग चैलेंज 2021 का आगाज होगा। शाखा गंगापुरसिटी, कुशालगढ़ व विवेकानंद, सुभाष शाखा की ओर से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले फिटनेस रनिंग चैलेंज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को बैठक में अंतिम रूप दिया गया।
संयोजक पंकज मंगलम् ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ चर्च ग्राउण्ड, हायर सैकण्डरी मैदान, रीको इंडस्ट्रीज ऐरिया व भगत सिंह पार्क पर होगा। चारों स्थानों पर शनिवार सुबह 6 बजे हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। सह संयोजक गौरव ने बताया कि कार्यक्रम में 525 प्रतिभागी भाग लेंगे। फिटनेस रनिंग चैलेंज को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिभागी को प्रतिदिन अपने द्वारा चयन की गई दूरी 3, 5, 7,10 किमी का अपना लक्ष्य पूरा कर गूगल फिट या अन्य कोई फिटनेस ऐप से पूरे किए लक्ष्य का स्क्रीनशॉट कार्यक्रम के वाट्सएप ग्रुप में सेंड करना होगा।
राजेश एकाउंटेंट ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। प्रतिभागी 15 दिन तक जब प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर जाएगा तो यह उसकी आदत बन जाएगी।
लक्ष्मीनारायण गोयल ने बताया कि फिटनेस चैलेंज कार्यक्रम को स्वास्थ्य उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए इस दौरान कई ऐक्टिविटी आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में 11 जुलाई को रनर्स डे मनाया जाएगा।
सह संयोजक आशुतोष आर्य ने बताया कि इस दौरान मीटिंग में राधेश्याम मीना, डॉ. डीसी शर्मा, सतीश शर्मा, गौरव आदि के अलावा अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।