जनजाति प्रतिभाशाली छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, विधायक 11 जुलाई को करेंगे प्रदान

गंगापुरसिटी. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल माडा योजना के तहत जनजाति वर्ग की प्रतिभाशाली छात्राओं को सत्र 2019-20 की स्कूटी का वितरण 11 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुरसिटी में किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र से जनजाति वर्ग की 34 प्रतिभाशाली बालिकाओं को स्कूटी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में बालिकाओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानाचार्य देवीलाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना होंगे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, विकास अधिकारी अजीत सिंह सहरिया व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जनजाति वर्ग की पात्र प्रतिभाशाली छात्राएं 11 जुलाई को सुबह 9 बजे स्कूटी वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहें। उन्हें स्वयं का परिचय पत्र या आधार कार्ड व अंकतालिका की फोटो प्रति साथ लेकर आनी हैं।