सीपी हॉस्पिटल में चर्म रोग शिविर का आयोजन


गंगापुर सिटी। जयपुर बाई पास रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल पर सोमवार को चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी में प्रबंधक डॉ. क्षितिज गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉ. नरेश राठौर द्वारा चर्म रोग, स्किन व योन रोग की जांच कर मरीजों को परार्मश दिया। राठौर द्वारा चर्म रोग, एलर्जी, स्किन, बालों का झडना या टूटना, चमडी संबंधित सभी बीमारियों पर अपनी उचित सलाह दी गई। डॉ. नरेश राठौर माह के प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से 1 बजे तक अपनी सेवाएं सीपी हॉस्पिटल में देते हैं।