शीतलहर व गलन ने छुडाई धूजनी
गंगापुर सिटी। मौसम के बिगडे मिजाज से लोगों को ठण्ड से राहत मिलते नजर नहीं आ रही है। गलन व शीतलहर के चलने से क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह गया, जिससे लोगों को धूजणी छूट गई। दिनभर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहने के साथ ही अलाव के सहारे बैठे देखे गए। गांवो में कोहरा छाने से मवेशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं किसान भी फसल को बचाने के लिए रात में फहरा दे रहे हैं। किसानों ने सरकार से तेज सर्दी को देखते हुए फसल में पानी देने के लिए दिन में लाइट देने की मांग की है।