गंगापुर सिटी: मानपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि बालीनाथ जयंती व बैरवा दिवस

अंबेडकर युवा मंच मानपुर

गंगापुर सिटी: मानपुर क्षेत्र में गुरुवार को बैरवा समाज के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा मंच के तत्वावधान में महर्षि बालीनाथ जयंती और बैरवा दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर व महर्षि बालीनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मानपुर के युवाओं ने सभी अतिथियों का माला-साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Mukesh Vairva

Read Also: दिल्ली में टूटा सर्दी का 14 साल का रिकॉर्ड, 1.1 तक पहुंचा तापमान

कमेटी अंबेडकर युवा मंच मानपुर की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पद दंगल का आयोजन कराया गया। शुरुआत में समाज की बालिकाओं ने स्वागतगान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश बैरवा सरपंच वजीरपुर, विशिष्ट अतिथि मुरारी लाल बैरवा सरपंच सेवा, भवानी सिंह गुर्जर पार्षद वार्ड नंबर 1, रमेश चंद वर्मा व्याख्याता गंगापुर सिटी रहे। मुख्य अतिथि सरपंच मुकेश बैरवा ने महर्षि बालीनाथ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जीवन परिचय दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे पारंपरिक इतिहास के गवाह हैं। इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा और सद्भावना का विकास होता है।

Read Also: नए साल में अनिल अंबानी के लिए अच्छी खबर, कर्ज का बोझ होगा कुछ कम, जानिए कैसे

कोमल जादौ ने भी अपनी ओजस्वी वाणी से मधुर संगीत की प्रस्तुति दी। गायक कलाकार बलराम बैरवा के द्वारा पद दंगल का गायन किया गया। समाज की बालिकाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। डॉ. अंबेडकर युवा मंच के कमेटी सदस्य बालकिशन, सत्यवीर, लाखन सिंह, रवि कुमार, विजय मानपुर, विक्रम सिंह, सोहन लाल, बाबूलाल, गोविंद कुमार, महेश बैरवा, संजय कुमार, रघुवीर कुमार, विजय नागर एवं समस्त मानपुर ग्रामवासी मौजूद थे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel