प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति से निपटने एवं जिले में लॉकडाउन के त्वरित निस्तारण के दौरान आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान किये जाने, जनसाधारण से संबंधित समस्याओं तथा राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना करवाये जाने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि आमजन में पीडीएस के तहत राशन सामग्री के वितरण सुनिश्चित करवाने से संबंधित कार्य, गरीबों को सूखा राशन सामग्री/भोजन के पेकेट वितरण करवाने से संबंधित कार्य, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिले में प्राप्त राशि का संबंधित पात्र लाभार्थियों के खाते में जमा होने से संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित करवाने, निर्धन व्यक्तियों को डी.बी.टी./नकद राशि के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, एवं जिले में दाल, आटा, तेल मिलो के माध्यम से उपभोक्ता एवं आमजन को सुलभता से सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए राजस्व अपील अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी/समस्त उपखण्ड अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग/गृह विभाग द्वारा चिकित्सा एवं लॉकडाउन से संबंधित प्रदत्त निर्देशों की पालना संबंधित विभागों से प्राप्त कर तत्काल समाधान करवाने, जिले में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, जिले में स्थापित संस्थागत क्वारंटाईन/होम क्वारंटाईन में प्रदान की जा रही चिकित्सकीय व अन्य सुविधाओं एवं उनमे की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार को प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्राप्त समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराना तथा यथासंभव समस्या का निस्तारण करवाने तथा वार-रूम में सह-प्रभारी के रूप में वार-रूम के माध्यम से राज्य सरकार के स्तर पर भिजवाई जाने वाली समस्त सूचनाओं का संकलन कर तत्काल उच्चस्तर पर भिजवाये जाने के लिए सहायक कलक्टर (मुख्या.) सवाई माधोपुर को प्रभारी अधिकारी एवं उप निदेशक कृषि विभाग सवाई माधोपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।