गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में प्रत्येक शनिवार को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन होंगे। इसके लिए लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी गरिमा ने श्री श्याम पैरा मेडिकल संस्थान के साथ सहयोग कर यह प्रयास किया है।
इसी के तहत पहली बार आज श्री श्याम पैरा मेडिकल संस्थान द्वारा लॉयन्स क्लब गरिमा एवं सीपी हॉस्पिटल के सहयोग से शनिवार को पुराने सीपी हॉस्पिटल परिसर में संचालित श्री श्याम आई हॉस्पिटल में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक द्वारा 104 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जाँच की जाकर चयनित 30 नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द के नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए।
लॉयन्स क्लब गरिमा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. सी. पुरोहित की टीम ने 104 नेत्र रोगियों की आँखों की जांच की और उनमें से 30 को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया, जिनका सफल ऑपरेशन हुआ। जिन नेत्र रोगियों के ऑपरेशन हुए हैं उनके लिए फोलोअप रविवार को होगा।
श्री श्याम आई हॉस्पिटल की ओर से शिविर के लिए अवधेश प्रसाद जैमन को संयोजक एवं लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से मुकेश राजाराम मीना को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
शिविर के दौरान क्लब सचिव मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष सौरभ बरडिया, योगेश अग्रवाल, सोमव्रत अग्रवाल आदि मौजूद थे।