Ayush Kit: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष किट किए वितरित

Ayush Kit: गंगापुर सिटी। आयुर्वेद चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बुधवार को को राजस्थान सरकार, गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग सवाईमाधोपुर डॉ. कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग भरतपुर सम्भाग डॉ. इंद्रमोहन शर्मा, गंगापुर सिटी अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली व उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार चौधरी तथा तहसीलदार गंगापुर सिटी ज्ञानचन्द जैमन के दिशा-निर्देशन में तहसील में कार्यरत स्टॉफ व उपस्थित आमजन को वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. कालूराम मीना गंगापुर सिटी ने अपने स्टॉफ के सहयोग से 105 लोगों को सूखे आयुष किट (काढ़ा) के पैकिट वितरित किए गए। साथ ही बनाने की विधि समझाई। यह आयुष किट शरीर की रोग प्रतिरोधक मता को बढ़ाता है साथ ही फ्लू रोग के संक्रमण, खाँसी, श्वांस, जुकाम में बहुत ही लाभकारी है। इस किट में तुलसी के पत्ते, लौंग, कालीमिर्च, अदरकव स्वादानुसार गुड़ मिलाकर बनाया जाता है, जिससे पीने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हों।