एकजुट होकर संघर्ष करें मजदूर

पल्लेदार श्रमिकों की आम सभा का हुआ आयोजन

गंगापुर सिटी। राजस्थान पल्लेदार मजदूर यूनियन के बैनर तले सोमवार को पुरानी अनाज मंडी में पल्लेदार श्रमिकों की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में श्रमिकों की समस्याओं एवं संगठन संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव नरेंद्र जैन एवं संगठन सचिव इमामुद्दीन खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश सचिव नरेंद्र जैन ने पल्लेदार श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम एकजुट होकर ही अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकते हैं। संगठन में ही शक्ति है। अनाज मंडी के अंदर काम करने वाले सभी प्रकार के मजदूर श्रमिकों को यूनियन के साथ जुड़कर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव इमामुद्दीन ने कहा कि हिंद मजदूर सभा ने पल्लेदार श्रमिकों के उत्थान के लिए काफी संघर्ष किया है। अभी पुरानी अनाज मंडी के अंदर कई श्रमिकों के लाइसेंस नहीं बन पाए हैं। अनाज मंडी में कई प्रकार की समस्याएं चल रही है। हम यूनियन के साथ समस्याओं के निराकरण का प्रयास सतत रूप से करते रहेंगे। इस अवसर पर पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष जोहरी लाल गुर्जर ने कहा कि सभी पल्लेदार श्रमिक जल्दी से जल्दी अपने लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि मंडी प्रशासन से मिलकर जल्दी ही सभी सदस्यों के लिए लाइसेंस बनवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने साथ ही पल्लेदारों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वास्थ्य कैंप सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में कहा। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष शहजाद खान, अमर सिंह, कमरुद्दीन, रामदयाल, लाला, नंदू, हुकम सिंह, रामप्रसाद, सद्दाम, सलीम, आजाद, भगती, किशोरी, चौथमल, जगदीश, विष्णु लाल, रामसिंह, सुरज्ञान, मुकेश फौजी, इकबाल सहित सैकड़ों की संख्या में पल्लेदार मजदूर उपस्थित थे ।