मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी जानकारी,
कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सवाईमाधोपुर। विधानसभा वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिये निर्वाचन आयोग विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चला रहा है। इस कार्यक्रम की जानकारी देने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोडने में सहयोग मांगने के लिये बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की कलेक्ट्रेट में बैठक ली।
पहाडिया ने बताया कि आगामी 1 जनवरी को आधार मानकर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस तिथि को जिसकी आयु 18 साल या अधिक हो जायेगी तथा मतदाता सूची में नाम नहीं है तो आवेदन करने पर उसका नाम मतदाता सूची में जोडा जायेगा। एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवम्बर को होगा। इसके सम्बंध में दावे या आपत्ति 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक किये जा सकते हैं। 28 नवम्बर और 5 दिसम्बर को ग्राम सभा या वार्ड सभा की बैठक में मतदाता सूची का पठन किया जायेगा। 29 नवम्बर तथा 6 दिसम्बर को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट दावे और आपत्ति पेश कर सकेंगे। 11 जनवरी को इन सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 15 जनवरी को पूरक सूची की तैयारी और मुद्रण किया जायेगा। 18 जनवरी को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खंडार विधानसभा क्षेत्र में 7 और सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 मतदान केन्द्र परिवर्तन के प्रस्ताव भेजे गये थे जिन्हें निर्वाचन आयोग ने स्वीकृत कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि प्रत्येक बूथ के लिये अपना एजेंट नियुक्त कर उन्हें सक्रिय करें ताकि 18 साल आयु के प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिये युवाओं को जाग्रत करें, उनके आवेदन पत्र तैयार करवायें। प्रवास कर गये तथा मृतकों के नाम सूची से कटवाने तथा मतदाता पहचान पत्र के शु़िद्धकरण का कार्य भी इस अभियान में किया जा रहा है। पात्र महिलाओं के नाम सूची में जुडने से न रह जाये, यह भी प्रयास करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस पंवार ने बताया कि जिले में मतदाता सूचियों में जेंडर रेशियों में अंतर है, इस संबंध में चर्चा की गई। बैठक में ऑल इन्डिया क्रांग्रेस के हरिमोहन शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के डॉ. भरतलाल मथुरिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इन्डिया के रामगोपाल गुणसारिया आदि उपस्थित रहे।
शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में मसालों और सरसों तेल के नमूने लिये
सवाईमाधोपुर। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित मसाला निर्माण इकाई और तेल मिल में जॉंच कार्रवाई कर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिये गये।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया द्वारा गठित टीम ने एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में ये कार्रवाई की। पहली कार्रवाई में खेरदा स्थित जयन्ती उद्योग की मसाला फैक्ट्री और सिंघानिया ऑयल मिल से क्रमशः लाल मिर्च व धनिया पावडर और सरसों तेल के सैम्पल लिये गये। जयन्ती उद्योग विनीत ब्रांड का मसाला बनाता है। यहां से 24 किलो पैक्ड धनिया सीज किया गया। इस मसाले में रंग की मिलवाट होने की आशंका है , इसका सैम्पल लैब को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त लाल मिर्च पावडर के भी नमूने लिये गये। यहॉं 250 किलो मिर्च और 150 किलो धनिया भी रखा हुआ था। इनका भी सैम्पल लिया गया है।
इसके बाद जॉंच टीम ने सिंघानिया ऑयल मिल से फॉर्टिफाइड सरसों तेल का नमूना लेकर लैब भेजा। टीम में जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, नायब तहसीलदार सियाराम, खाद्य निरीक्षक पीसी जैन, बांट माप निरीक्षक जितेन्द्र सचदेवा, गिरदावर भी शामिल थे।
12 दिसम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक 6 नवम्बर को
सवाईमाधोपुर। आगामी 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 6 नवम्बर को जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर में बैठक का आयोजन करेगा।
प्राधिकरण की सचिव तथा अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश श्वेता शर्मा ने बताया कि न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त बीएसएनएल, बिजली, पानी के बिल से सम्बन्धित (अशमनीय के अलावा), बैंक, वित्तीय संस्थाओं के वसूली सम्बंधी प्री लिटिगेशन प्रकरणों का लोक अदालत में निस्तारण किया जायेगा।
प्राधिकरण की सचिव ने सम्बंधित विभागों को ऐसे प्रकरणों की सूची पेश करने के निर्देश दिये हैं ताकि अधिक से अधिक मामलों का लोक अदालत में निस्तारण किया जा सके।
नुक्कड नाटक के माध्यम से कोरोना बचाव का संदेश दिया
सवाईमाधोपुर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के अन्तर्गत बुधवार को सवाईमाधोपुर नगरपरिषद क्षेत्र के बजरिया, सिटी, आलनपुर आदि स्थानों नुक्कड नाटक के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया।
सवाईमाधोपुर नगरपरिषद ने लोक कलाकारों के सहयोग से इन नुक्कड नाटकों का मंचन किया गया। इसमें 2 गज दूरी रखने, बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचने, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते ही चिकित्सक के पास जाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगरपरिषद कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों ने मास्क वितरित किये, कोरोना जागरूकता पोस्टर चस्पा किये और उपस्थित लोगों के हाथ सेनिटाइजर से धुलवाये गये।
इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग के परियोजना निदेशक और जन आन्दोलन के सवाईमाधोपुर नगरपरिषद प्रभारी सुरेश चन्द्र गुप्ता ने बैठक लेकर मास्क वितरण और जागरूकता स्टीकर, पोस्टर चस्पा करने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी 10 जोन प्रभारियों से 1-1 कर फीडडैक लिया तथा आमजन की इस आन्दोलन में भागीदारी बढाने के निर्देश आयुक्त रविन्द्र यादव को दिये।