
कोटा। हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में बुधवार को आशाओं की समस्याओं का समाधान करवाने हेतु अतिरिक्त जिलाधीश को 11 सूत्रीय मांग-पत्र प्रस्तुत किया गया।
हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन की समस्त आशाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। आशाओं की समस्याओं में आशाओं का मानदेय समय पर जमा नहीं हो रहा है, आशाओं द्वारा टी बी का सर्वे निश्चय आई डीए डेंगू का सर्वे आभा आई डी बनाना, आयुष्मान कार्ड बनाना, सी बेक फार्म भरना, होस्टलों का सर्वे करना अनेक कार्य मोबाईल एप पर करवाये जा रहें है, जो असंभव है। सरकार की तरफ से टेबलेट या मोबाईल दिया जाए। ये अनेक तरह के सर्वे करने में कारण आशाओं का एन सी से संबंधित कार्य समय पर नही हो पाते हैं। आशाओं का मानदेय व आशा क्लेम का पैसा कभी भी समय पर जमा नही हो रहा है। मानदेय व आशा साफ्ट का पैसा 1 से 5 तारीख में बीच जमा करवाया जाए, आशाओं को मोबाइल डाटा एंट्री के लिए जो 600 रुपए रिचार्ज राशि दी जाती है वह बढ़ाई जाए, कम से कम 1000 रुपए प्रतिमाह कि जाए। क्योंकि वह 600 रुपए पीसीडीएस ऐप पर काम करने के हैं। अन्य ऐप पर हमें काम करने का कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है।
ऑन लाईन काम करने के लिए मोबाईल या टेबलेट दिया जाए। महिला आरोग्य समिति का 2 साल का पैसा पास हुआ था जिसमें कि हमें 1 साल का ही पैसा दिया गया है। वर्ष 2024 व 2025 का हमें 2 साल का पैसा दिया जाए। जब सभी आशाएं कम्प्यूटर ऑपरेटर का सारा काम कर रहीं है तो गतिविधियों की राशि 1500 रुपए आती है, उसे भी बढ़ाया जाए। जनता क्लीनिक में जो आशाएं काम कर रही है, उनका आशा सॉफ्ट का अप्रेल माह का भुगतान नहीं हुआ है। आशाओं का मानदेय बजट में 10 प्रतिशत बढाए जाने की घोषणा हुई थी कार्यकर्ताओं का भुगतान हो चुका है लेकिन आशाओं का भुगतान अभी तक नही हुआ है।
सरकारी हॉस्पीटल में प्रसव चढ़ाने पर आशा का नाम वार्ड नहीं आ रहा है। एच बी एन सी भी शो नहीं हो रही है। गर्भवती महिला का री-रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। वार्ड और आशा का नाम शो नहीं हो रहा है। जब एन सी टी रजिस्ट्रेशन करते हैं जनता क्लीनिक पर अनुभवी एन एम को लगाएं। उनको ट्रेनिंग दी जाए। आशाओं का क्लेम पूरा नहीं मिल पा रहा है। पूरा कार्य करने के बाद भी कार्य शो नही हो रहा पैसा भी शो नही हो रहा है। आशाओं का टीकारण का कार्य बाधित हो रहा है। स्टाफ न होने के कारण समय पर टीकारण नहीं हो रहा है। एक एन एम छुट्टी पर चली जाती हो तो टीकाकरण नहीं होता है। आंगन बाडी पर जब से आशाओं को जनता क्लीनिक में किया है तब से टीकाकरण समय पर नहीं हो रहा है।
विरोध प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा के नेतृत्व में शकुंतला गुप्ता, हेमा चौधरी, रेहाना अली, कवंलजीत मीणा, रूपकला शर्मा, मधुकांता राजावत, ममता शर्मा, ममता सिसोदिया, मंजू चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रही।