अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन महासंघ के जिलाध्यक्ष बने आदित्य भारद्वाज

गंगापुर सिटी। अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के मुख्य संरक्षक डॉ. अनंत शर्मा के आदेशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल की अनुशंसा पर उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवी एवं व्यवसायी आदित्य भारद्वाज को सवाईमाधोपुर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि समाजसेवी आदित्य भारद्वाज विगत 10 वर्षों से सवाईमाधोपुर ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान के अध्यक्ष एवं देश के सबसे बड़े उपभोता संगठन सीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश कुमार वैष्णव के साथ उपभोक्ता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक उपभोक्ताओं को जागरूक करने में सक्रिय रहे हैं।

आदित्य भारद्वाज के सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ शिक्षाविद व उपभोक्ता आंदोलन से जुड़े हुए बच्चू लाल गर्ग, परेश पालीवाल, जितेंद्र जैमिनी, सुरेश शर्मा, हरफूल बैरवा, गोविंद नारायण शर्मा, रामेश्वर गुर्जर, रामसिंह मीणा सहित स्थानीय उपभोक्ता संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारद्वाज के जिला अध्यक्ष बनने से गंगापुर सिटी सहित उपभोक्ता आंदोलन में ओर गति आएगी एवं ग्रामीण क्षेत्र तक उपभोक्ताओं को कानून एवं अधिकारों की जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही उपभोक्ता महासंघ का प्रांतीय एवं संभागीय सम्मेलन गंगापुर सिटी में आयोजित किया जाएगा।