प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सब्जी मण्डी व बाजार का दौरा, अनावश्यक खुली दुकानों का व वाहन चालकों का काटा चालान

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में पिछले 22 मार्च से लॉक डाउन चला आ रहा है, जिसके चलते शहर के बाजार पूरी तरह से बंद है। जरूरी समान की दुकान ही नियत समय पर खुल रही है। दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं सुबह दुकाने खुलने के साथ ही आमजन सामान खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं और लॉकडाउन की धज्जियां उडा रहे हैं।
सोमवार को पुलिस प्रशासन के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञान चंद जैमन, थानाधिकारी दिग्विजय सिंह मय जाप्ते के सब्जी मण्डी में शहर के बाजार के अवलोकन के लिए निकले तो लोग सौशल डिस्टेंस का खुलेआम उल्लंघन करते हुए मिले। सब्जी मण्डी में दुकानदार अपनी-अपनी दुकानो से बाहर सामान निकालकर दुकानदारी करते नजर आए तो अधिकारियों का माथा ठनक गया और उन्होंने ठेले लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से कॉलोनियों में घर-घर सब्जी बेचने के निर्देश दिए। वहीं सैकड़ों दुपहिया वाहन चालकों को पकडकर थाने में भिजवाया। वहीं बाजार में अनावश्यक रूप से दुकाने खुली देखी गई। कई बार सख्ती बरतने के बाद भी दुकानदार व वाहन चालकर अपना रवैया सही नहीं कर रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं की दुकानो के साथ ही दुकानदार सुबह-सुबह आकर अनावश्यक चीजों की दुकानों को खोलकर लॉकडाउन की धज्जियां उडाते हुए दिख रहे हैं। अधिकारियों ने दुपहिया वाहनों को जप्त कर थाने पहुंचाया। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से सब्जी मण्डी सहित बाजार में हडकंप मच गया और दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग छूटे। http://badhtikalam.com