अग्रवाल शिक्षण संस्थान: कार्यकारिणी के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव एक को

-सम्पर्क में करने में जुटे हैं उम्मीदवार
गंगापुरसिटी।
अग्रवाल शिक्षण संस्थान कार्यकारिणी के एक अगस्त को 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव आयोजित होंगे। चुनाव अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता (गहनोली वाले) ने बताया कि जयपुर रोड स्थित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। संस्थान की ओर से चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संस्थान की ओर से रविवार सुबह 7.30 बजे से कॉलेज के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से बसों की व्यवस्था रहेगी। मतदान पूर्ण होने के बाद 7.30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
साढ़े तीन हजार सदस्य कर सकेंगे मतदान
अग्रवाल शिक्षण संस्थान के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव में करीब साढ़े तीन हजार सदस्य मतदान कर सकेंगे। प्रत्येक मतदाता को 14 मत देना अनिवार्य है। इससे कम या अधिक मत देने पर निरस्त किया जाएगा। मतदान के लिए पहचान के लिए फोटोयुक्त आईडी साथ लेकर आनी होगी।सभी उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से सम्पर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने के बाद से ही प्रत्याशियों का जनसम्पर्क चल रहा है।
20 उम्मीदवार मैदान में
कार्यकारिणी के 14 सदस्यीय चुनाव के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें अनीता गुप्ता (खूंटामार), अशोक अग्रवाल (रिंकू सुनील हार्डवेयर), आलोक गोयल (एडवोकेट), ओम प्रकाश गुप्ता (पूर्व प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक), कैलाश चन्द गुप्ता (रिटायर्ड बैंक मैनेजर), गोपाल लाल गुप्ता (अन्तू केदार), दीनदयाल गुप्ता (बीओबी), नरदेव गुप्ता (नरसी), पुरूषोत्तम अग्रवाल (पत्रकार), भानू कुमार सिंहल (एडवोकेट), मदन मोहन गुप्ता कम्पाउण्डर (कुडगांव वाले), महेश चन्द आरेड्या, रमेश चन्द गुप्ता (पट्टी वाले), लक्ष्मीनारायण गोयल (जमना लाल-भौरी लाल), विष्णु कुमार सिंहल (एलआईसी वाले), शिम्भूदयाल आर्य (आर्य ऑटो पाटर््स), सत्यनारायण उर्फ गोविन्द प्रसाद (बरनाला वाले), सुरेन्द्र मित्तल (अतेवा वाले), सुरेश चन्द गोयल (खूंटला वाले) व संजय गर्ग (एकट वाले) उम्मीदवार है।