गंगापुर सिटी। आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के सहायक निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। सबसे पहले उन्होंने पंचकर्म सेन्टर का अवलोकन किया और उपलब्ध उपकरणों के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखने को कहा।
आंचल प्रसूता केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने पोषण व्यवस्था को व्यवस्थित रखने व संख्या बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान प्रभारी अधिकारी डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा व विभागीय कार्मिक साथ थे।
