Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव में 8 चरणों की वोटिंग का क्या है गणित, किसे मिलेगी सत्ता?

Bengal Election 2021: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर आठ चरणों में वोटिंग होनी है। पहला चरण 27 मार्च को होगा। असम की 126 सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहला 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल और आखिर चरण 6 अप्रेल को होगा। दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रेल और चौथे चरण का चुनाव 10 अप्रैल को होगा।
बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है और बीजेपी से उनकी सीधी टक्कर होने वाली है। इस सीधी टक्कर से देश की राजनीति में कौनसा नया मोड़ आएगा। पश्चिम बंगाल में इस बार ममता बनर्जी और BJP के बीच सीधी टक्कर है। बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। साल 2016 के चुनाव में टीएमसी को 211 सीटें मिली थीं। लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन 76 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा। इस बार राज्य में पूरी ताकत झोंक रही बीजेपी महज 3 सीटें निकाल पाई थी।

यह भी पढ़ें: Coal Scam: कोयला घोटाले से घिरी ममता सरकार, सीबीआई की राडार पर कई नेता

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस वजह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बंगाल में इस बार का चुनाव टीएमसी बनाम बीजेपी का हो गया है। बताया जा रहा है कि राज्य में 6 से 7 चरणों में वोटिंग हो सकती है। 2016 में असम में बीजेपी की सरकार बनी थी। उसने 86 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 26 और AIUDF को 13 सीटें मिली थीं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US