Bharat Bandh: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कल भारत बंद, 8 करोड़ व्यापारी करेंगे प्रदर्शन

Bharat Bandh: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और गुड्स एवं सर्विस टैक्स को लेकर व्यापारी शुक्रवार को भारत बंद करने जा रहा है। व्यापारिक संस्था द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कल भारत बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए व्यापारी शहर और बाजारों मे उतरकर भारत बंद में सहयोग करने की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें: Corona Vaccine: 1 मार्च से शुरू होगा कोविड 19 टीके का दूसरा फेज, इन लोगों को लग सकेगा टीका

देशभर के 8 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 40 हजार ट्रेड एसोसिएशंस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की ओर से शुक्रवार को ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है। 26 तारीख को किए जाने वाले भारत बंद का समर्थन किया जा रहा है। यह बंद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों में समीक्षा की मांग को लेकर किया जा रहा है। ई-वे बिल को रद्द करने को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
ट्रांसपोर्ट पर भी भारत बंद का असर देखने को मिलेगा। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों से कहा है कि सांकेतिक प्रदर्शन के तौर पर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक अपनी गाड़ियों को खडी रखें। बताया जा रहा है कि 40 हजार व्यापार एसोसिएशन भारत बंद में हिस्सा लेगें। बंद का असर देशभर में वाणिज्यिक बाजार पर पड़ेगा। व्यापार मंडलों का कहना है कि बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रखा जाएगा। किसी तरह के उपद्रव को लेकर कोई प्रदर्शन नहीं होगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US