Chief Minister Jan Awaas Yojana, इंदिरा गांधी नगर और निवाई आवासीय योजना टाेंक की वरीयता निर्धारण लॉटरी 28 दिसम्बर कोराज्य कर्मचारी आवासीय योजना

Chief Minister Jan Awaas Yojana
Chief Minister Jan Awaas Yojana


जयपुर: आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि Chief Minister Jan Awaas Yojana (जीएस-3 एवं जीएस-4) इंदिरा गांधी नगर, सेक्टर 7 जयपुर और निवाई आवासीय योजना, टोंक की वरीयता निर्धारण लॉटरी 28 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इसी तरह प्रताप नगर में प्रस्तावित राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 व 28 तथा वाटिका व महला आवासीय योजना की वरीयता निर्धारण लॉटरी 6 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। 

Chief Minister Jan Awaas Yojana

इन योजनाओं में प्राप्त आवेदन अनुसार सभी आवेदकों को आवास आवंटन के लिए वरीयता निर्धारण लॉटरी सम्बंधित कार्यालयाें में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त, 2020 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आवासन मंडल की 18 आवासीय योजनाओं को लॉंच किया था। मंडल द्वारा बेहद कम समय में ही इन योजनाओं के आवेदन सम्बंधी प्रक्रिया को पूर्ण कर आवेदकों की वरीयता निर्धारण लॉटरी आयोजित की जा रही है। 

Read Also: Rajasthan Weather Update: चूरू में सबसे अधिक ठंड, रात के तापमान में हुआ इजाफा

वाटिका व महला में बनेंगे 983 स्वतंत्र आवास 

वाटिका आवासीय योजना में ईडब्लूएस, एलआईजी व एमआईजी-ए के लिए 789 स्वतंत्र आवास महला आवासीय योजना में 194 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। इसी तरह निवाई आवासीय योजना में ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी-ए, एमआईजी-बी, व एचआईजी के 479 आवास बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में जयपुर में बनेंगे 2500 आवास 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर में 4 आवासीय योजनाएं लॉंच की गई थी। ंइनमें से 2 इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर 7 में और 2 प्रताप नगर के सेक्टर 3 व सेक्टर 28 में लॉंच की गई थी। इन सभी जन आवास योजनाओं में 2500 आवास बनेंगे। इन सभी आवासीय योजनाओं में आवेदकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। 

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now