टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी के लिए विकल्प की मांग

सपोटरा। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार ने राज्य के मुख्य शासन सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एवं आयुक्त टीएडी विभाग को ज्ञापन प्रेषित कर टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत अध्यापकों के नॉन टीएसपी क्षेत्र में स्थानांतरण कराने सम्बन्धी विकल्प खुलवाने की मांग की है। करौली जिला अध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार व जिला मंत्री मदनमोहन तिवाडी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में अध्यापकों के स्थानांतरण सम्बन्धी प्रतिबंध हटाया गया है। ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, परंतु टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों के लिए आवेदन में नॉन टीएसपी क्षेत्र के विद्यालयों के लिए विकल्प नहीं खुलने से वे परेशान हो रहे हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सरकार द्वारा पूर्व में विकल्प पत्र प्राप्त किए गए थे, परंतु अभी तक विकल्प पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस कारण टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। जिला संरक्षक प्रहलाद मीना ने बताया कि भारत के संविधान की पांचवी अनुसूची में वर्णित अनुसूचित विर्निष्ट क्षेत्र में गैर अनुसूचित विंर्निष्ट क्षेत्र के मूल निवासियों एवं भर्ती से चयनित शिक्षकों का पद स्थापन किया गया है, जो विधि सम्मत नहीं है । उन्होंने ज्ञापन में नीतिगत स्थानान्तरण करवाने एवं टीएसपी मामले के तत्काल समाधान के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है ।