Compassionate Job: जयपुर। सरकारी मृत कर्मचारी के आश्रित परिजनों को अनुकंपा नौकरी (Compassionate Job) मे जहां अब तक बरसों बरस लग जाते थे वही पाली नगर परिषद ने एक मृतक सफाई कर्मचारी के आश्रित को आवेदन के 15 दिन में ही नौकरी देकर सबको अचंभित कर दिया है। क्षेत्रीय उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर के अंतर्गत हो रहे इस नवाचार की पूरे प्रदेश में चर्चा होने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मी अमृतलाल कि 31 मार्च 2021 को मृत्यु हो गई थी उसके आश्रित को 90 दिन में नौकरी के लिए आवेदन करना था। अनुकंपा नौकरी (Compassionate Job) के लिए उसकी विधवा पत्नी अंजू ने 3 मई 2021 को आवेदन किया। 18 मई को अनुकंपा नौकरी (Compassionate Job) की कमेटी ने जिस के चेयरमैन क्षेत्रीय उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर दलवीर सिंह ढड्ढा है उन्होंने वर्चुअल मीटिंग करके आवेदन पत्र पर नियुक्ति का निर्णय किया और उसी की अनुपालन में उसी दिन नगर परिषद पाली के आयुक्त ने श्रीमती अंजू को अनुकंपा नौकरी (Compassionate Job) का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया।
READ MORE: pressure regulator oxygen cylinder को MRP से अधिक कीमत पर बेचने पर लगाई पेनल्टी
इसी तरह नगर पालिका भीनमाल के मृतक सफाई कर्मचारी मदन लाल की आश्रिता दरिया देवी को भी उनके आवेदन प्राप्त होने के 48 वे दिन 18 मई को अनुकंपा नौकरी (Compassionate Job) दे दी गई। इसी तरह बुधवार 19 मई को नगर पालिका पीपाड़ मे मृतक सफाई कर्मचारी जगदीश की बेवा मोनू को भी अनुकंपा नौकरी दी गई| जगदीश की मृत्यु 31 दिसंबर 2020 को हुई थी उसकी पत्नी मोनू ने अनुकंपा नौकरी (Compassionate Job) के लिए 2 फरवरी 21 को आवेदन किया था।
Compassionate Job
क्षेत्रीय निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर दलवीर सिंह ढड्ढा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभाग ने जोधपुर संभाग की स्थानीय निकायों में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा नौकरी में चल रहा बैक लॉक समाप्त कर दिया है तथा अब मृतक कर्मचारी के आश्रितों से आवेदन करवा कर उन्हें जल्दी से जल्दी नौकरी देने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने माना कि जहां विभागीय स्तर पर निदेशालय से तेजी से फाइलों का निष्पादन हो रहा है वही स्थानीय निकाय में भी मृतक कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा नौकरी (Compassionate Job) देने के मामले पर तेजी आई है।