जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर सांसद ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सवाई माधोपुर: जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने केन्द्र प्रवर्तित 42 योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को इन योजनाओं का समय पर लाभ मिले, इसके लिए तत्परता एवं समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित किया जाए जिससे आमजन को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। इस मौके पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अधिकारियों की ओर से प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ योजनाओं को तत्परता से क्रियांवित करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में सांसद जौनापुरिया ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करतेे हुए जिले में वर्तमान में नियोजित श्रमिकों की संख्या बढाने तथा मांगे जाने पर जॉब कार्ड धारियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना की प्रगति समीक्षा की तथा प्रत्येक पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय निर्माण के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना की समीक्षा करते हुए राजीविका के डीपीएम को जिले में संचालित स्वयं सहायता समूहों को रोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसएलडीसी की योजना की प्रगति समीक्षा करते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर के उपलब्ध करने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की प्रगति समीक्षा करते हुए सडकों के कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गारंटी अवधि में ही सडकों की बदहाल हालत होने, समय पर रिपेयर नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने एवं उससे मरम्मत या पुनर्निमाण कार्य करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, पालनहार योजना के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन के प्रकार परिवर्तन के लिए प्रतिमाह दूसरे एवं चौथे गुरूवार को कैम्प लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि लाभार्थी की आयु के हिसाब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में परिवर्तत हो जाता है।

बैठक में सांसद ने छात्रावासों में प्रभावी मेनेजमंेट एवं सुव्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी एवं ग्रामीण के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सन 2022 तक सभी को आवास मिलना सुनिश्चित करने के के निर्देश दिए। जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 11465 में से 11167 आवास निर्माण पूर्ण होने की जानकारी दी गई। उन्हांेने  बकाया आवास के कार्याे को पूर्ण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय, अफोर्डेबल हाउसिंग योजना, रोड लाइटों की समुचित व्यवस्था, यूआईटी से जुडी योजना, शहरी क्षेत्र में नियमित सफाई, वन विभाग की एनओसी से संबंधित विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिए। इसके लिए आपसी समन्वय के साथ योजनाओं से पात्र लोगों को लाभांवित करने के लिए समन्वित प्रयास की बात कही। गंगापुर सिटी में सीवरेज के कार्य एवं अमृत योजना के तहत काटी गई सडकों के रिस्टोरेशन के संबंध में प्रगति के निर्देश दिए।

जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को किसानों तथा अन्य उपभोक्ताओं को समय पर डीपी उपलब्ध करवाने, कृषि एवं घरेलू कनेक्शन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सांसद ने जिले में गत दिनों हुई ओलावृष्टि से फसल खराबे के मुआवजे के संबंध में कृषि विभाग के सहायक निदेशक चंद्रप्रकाश बडाया को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को मुआवजे के प्रस्ताव बनवाने के संबंध में भी निर्देश दिए। अमरूद उत्पादक कृषकों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट के संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए।
सांसद ने आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजा, जननी सुरक्षा योजना, राज लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की प्रगति की जानकारी लेकर नवाचार करने तथा क्रियान्वयन, निगरानी और बेहतर करने के निर्देश दिए।  बैठक में सीएमएचओ डॉ.  तेजराम मीणा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के 8 जनवरी को होने वाली ड्राई रन तथा वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

Read Also: राज्यपाल से बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक की शिष्टाचार भेंट

सांसद ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आंगनबाडी केन्द्र पर खिलाए जाने वाले पोषाहार के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, शिक्षा विभाग के कार्याे, घर-घर नल कनेक्शन देने की योजना ‘‘जल जीवन मिशन’’ की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों में शौचालय फंक्शनल करने, जर्जर कक्षा कक्षों की मरम्मत करवाने तथा अविद्युतिकृत विद्यालयों में कनेक्शन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में मृदा स्वास्थ्य योजना के द्वितीय चरण की समीक्षा की गई। सांसद ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर निर्देेश दिए। बैठक में सांसद ने योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति एवं उपलब्धि में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अधिकारियों की ओर से सकारात्मकता के साथ कार्य करने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, गंगापुर सिटी नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।