गंगापुर सिटी badhtikalam.com। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग में जिले का गुणात्मक एवं मात्रात्मक दोनों दृष्टि से श्रेष्ठ परिणाम देकर अकेडमी ने राज्य स्तर पर अपना परचम फहराया है।
संस्था निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि छात्र लक्ष्य महावर ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था को टॉप किया है। जीव विज्ञान वर्ग की छात्रा नीतू मीना ने 95.80 प्रतिशत, अभिषेक मित्तल ने 95.60 प्रतिशत, पीयूष बंसल ने 95.60 प्रतिशत, रवि गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अकेडमी के पांच विद्यार्थियों ने जिले में 95 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो जिले में किसी भी एक विद्यालय द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सर्वाधिक संख्या है।
अकेडमी के 27 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या अधिक प्राप्त किए हैं, जो जिले के किसी भी एक विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की सर्वाधिक छात्र संख्या है। यह अकेडमी का विगत पांच वर्षों से लगातार सर्वाधिक 90 प्रतिशत या अधिक अंक देने का जिले में नियमित रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही अकेडमी के 104 छात्रों ने 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर एक ओर कीर्तिमान अपने नाम किया है। ये भी जिले में किसी भी एक विद्यालय का 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सर्वाधिक संख्या है। और यह रिकॉर्ड भी विगत 5 वर्षों से अकेडमी ने अपने ही नाम कर रखा है। इतना ही नहीं अकेडमी के 182 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं जो भी जिले के किसी भी एक विद्यालय की 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की सर्वाधिक छात्र संख्या है। 546 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि पूरे राजस्थान राज्य में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अकेडमी का कुल परीक्षा परिणाम 97.48 प्रतिशत रहा है।
गौरतलब है कि अकेडमी के विद्यार्थियों ने बोर्ड परिणाम ही नहीं अपितु आईआईटी जेईई मेन जनवरी 2020 के प्रथम प्रयास में ही विवेक कुमार सिंघल पुत्र कमलेश गुप्ता 99.82, सक्षम कुमार बिन्दल पुत्र विश्वनाथ गुप्ता 99.55, भानू प्रकाश बिंदल ने 98.92, आयुष सिंह पुत्र रिशपाल सिंह 98.43, प्रजल सिंघल पुत्र संजय कुमार सिंघल 98.32, नवीन कुमार पुत्र मनोज कुमार 97.99, अमन कुमार गोयल पुत्र बाल कृष्ण गोयल 97.81, आयुष जैन पुत्र जगदीश प्रसाद जैन 97.51, हर्ष चतुर्वेदी पुत्र नवीन कुमार चतुर्वेदी 97.44, प्रयांशु मीना पुत्र हरभजन मीना 97.38, लक्ष्य महावर पुत्र धर्मेन्द्र महावर 97.09, अंजली गुप्ता पुत्री गिरधारीलाल गुप्ता 96.67, अभाष बांसरे पुत्र भीमङ्क्षसह बांसरे 96.59, सुमेर सिंह मीना पुत्र दीपराम मीना 96.52, महेन्द्र सिंह पुत्र कैलाश चंद मीना 96.34, सूरज सिंह चौहान पुत्र सत्यदेव सिंह चौहान 96.03, सचिन मीना पुत्र मोहर सिंह मीना 95.25, समीर वर्मा पुत्र कल्लूराम रैगर 95.64, ईशांत शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा 95.25, धर्मसिंह मीना पुत्र हरिमोहन मीना 95.17 सहित विद्यालय के 51 छात्रों ने आईआईटी-जेईई मेन में 90 से अधिक की परसेंटाइल प्राप्त कर एक रिकॉर्ड कायम किया है, जो जिले में आज तक का इतिहास है। विद्यालय के कुल करीब 150 से अधिक छात्रों के आईआईटी-जेईई मेन में चयन होने की संभावना है।
डीएस साइंस एकेडमी निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों एवं फैकल्टीज को विपरित परिस्थितियों में भी संस्था पर विश्वास बनाए रखने के लिए बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई कि विद्यालय के आगामी परिणाम भी इसी तरह श्रेयस्कर होंगे और संस्था गंगापुर सिटी का मान-सम्मान व गौरव बढ़ाती रहेगी व गंगापुर सिटी को एजुकेशन हब बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान देती रहेगी।
इस अवसर पर विद्यालय ने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए कैरियर हेल्पलाइन नम्बर 7737320856, 8619359595, 9462744762 जारी किए हैं। वहीं एकेडमी की ओर से एप (ds science academy) लाँच किया गया है, इस एप को कोई विद्यार्थी डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है।