
Indore News : आंकलित खपत की जगह वास्तविक खपत के Electricity Bill जारी करने के लिए स्थानीय बिजली कंपनी असेसमेंट फ्री जोन बढ़ाने की तैयारी में है। अब तक इंदौर समेत 20 जोन असेसमेंट फ्री हो गए हैं, जहां उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ा है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, इंदौर के एमडी अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश के मुताबिक असेसमेंट फ्री जोन के लिए अक्टूबर में तैयारी की गई थी, जिसके नतीजे अब आने लगे हैं।
काल सेंटर से उपभोक्ताओं को किए गए फोन में संतुष्टि का प्रतिशत 99 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मार्च तक सभी 110 शहर असेसमेंट फ्री बिजली बिल वाले हो जाएंगे। सभी जगह एप से मीटर रीडिंग हो रही है। तोमर ने बताया कि इंदौर शहर के मनोरमागंज, तिलक नगर और सांवेर रोड समेत महू और पीथमपुर असेसमेंट फ्री जोन में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा कहारवाड़ी जोन खंडवा, हरसूद, लालबाग बुरहानपुर, भीकनगांव, सनावद, बड़वाह, महेश्वर, बड़वानी, झाबुआ, कियोस्क जोन उज्जैन, सोनकच्छ, शुजालपुर, पावर हाउस व विनोबा नगर रतलाम, नीमच टाउन आदि जोन भी असेसमेंट फ्री हो गए हैं। यहां 99 फीसदी से ज्यादा Electricity Bill वास्तविक रीडिंग के जारी हो रहे है।
Read Latest News: कान्हा के कोर और बफर एरिया में बनीं वन चौकियों से राशन लूट रहे |Naxalite
Electricity Bill | इंदौर समेत 20 जोन असेसमेंट फ्री
एक नज़र :
- बाकी जोन में भी इस व्यवस्था को विस्तार देगी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
- उपभोक्ताओं को होंगे अनेक फायदे
- आंकलित खपत से पूर्णतः मुक्ति
- जोन पर विवाद की नौबत नहीं
- बिल सुधार के आवेदन से मुक्ति
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट