दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को हाड़ कंपाने वाली ठंड के बाद शनिवार को हल्की बारिश की सौगात मिली। हालांकि बारिश इतनी तेज नहीं थी लेकिन वहां मौजूद किसानों को परेशानी देने के लिए पर्याप्त थी. बारिश से सड़को पर कीचड़ हो गई, जिससे फिसलन हो गई और किसानों को दोपहिया वाहन चलाने में खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा।