पूर्व विधायक ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, महंगाई के नाम पर रैली एक ढकोसलापन

गंगापुर सिटी। राजस्थान प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई रैली के संदर्भ में गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा महंगाई के नाम पर रैली को ढकोसला बताते हुए राजनीतिक स्टेण्ड करार दिया है।
उन्होंने बताया कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए कांग्रेस भूल गई कि राजस्थान में बढ़ती महंगाई का मूल कारण कांग्रेस की नीतियां ही है। इसमें सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल अन्य सभी राज्यों की तुलना में राजस्थान में है। बिजली की दरों की अधिकता भी राजस्थान राज्य में है। सम्पूर्ण राजस्थान में टोल टैक्स को पुन: चालू करने का काम कांग्रेस ने ही किया है। यही वे सब कारण हैं जिनसे राजस्थान में मंहगाई बढ़ रही है।

किसान हो रहा परेशान

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी सरकार के दकियानूसी विचारों के कारण राजस्थान राज्य का किसान खाद के लिये दर-दर भटक रहा है, अगर राजस्थान कांग्रेस सरकार को-ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से खाद की बुकिंग समय पर कराई जाती व को-ऑपरेटिव सोसायटी को आर्थिक रूप से पैकेज देती तो राजस्थान के मेहनती किसान को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता।

Raed more: मुख्यमंत्री ने विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत की कुशलक्षेम पूछी


पूर्व विधायक सहित सभी भाजपा नेताओं ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने सभी मर्यादाओं को लाँघकर सरकारी धन व मशीनरी का दुरुपयोग किया है। आने वाले समय में जनता इसका बदला अवश्य लेगी। कांग्रेस की यह शैली फिर से अपने युवराज राहुल को स्थापित करने का नाकाम प्रयास है और इससे अधिक कुछ भी नहीं।