महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अरमान फाउंडेशन की ओर से
जयपुर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकारी विभागों के साथ गैर सरकारी संगठन भी लगातार अपने हाथ बढ़ाकर सहयोग करने में आगे आ रहे हैं ।
मास्क लगाने की अनिवार्यता के बाद अरमान फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर मेनका भूपेश एवं संस्था से जुड़े अजय भूपेश एवं अन्य स्वयंसेवकों के सहयोग से संकट की इस घड़ी में राजकीय कार्मिकों को तथा पुलिस जवान, बैंककर्मी, एटीएम सुरक्षा कर्मी ,नागरिक सुरक्षा के कार्मिकों को एवं विक्रेताओं व आवश्यक सेवाओं में लगे हुए नागरिकों को जीवन सुरक्षा के लिए निःशुल्क हैंड ग्लव्स, फेस मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को तोड़ने एवं फैलने से रोकने के लिए अनुशासन में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बार बार हाथ धोने जैसे अन्य सावधानियों को बरतने के लिए भी जागरूक किया गया।
फाउंडेशन की ओर से शहर में डीसीएम ,संजय नगर एवं अजमेर रोड पर प्रतिदिन 500 जरूरतमंद परिवारों को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से भोजन भी वितरित करवाया जा रहा है। भोजन वितरण में सहयोग कर रहे मोहन जेवरिया और नागरिक सुरक्षा दल के कार्यकर्ताओं को भी निःशुल्क हैंड ग्लव्स फेस मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए। संस्था की ओर से यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।