प्रतिभा सम्मान समारोह और सामाजिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय

ब्राह्मण समाज कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

गंगापुर सिटी। ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक नसियां कॉलोनी स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में संपन्न हुई, जिसमें समाज हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा ने की। आगामी समय में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं विविध क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभाओं को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन को गरिमामय बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की।
बैठक का एक और महत्वपूर्ण निर्णय समाज में सामाजिक समरसता और सम्मान की भावना को मजबूत करने की दिशा में लिया गया। निर्णय लिया गया कि किन्नर समाज द्वारा विभिन्न मांगलिक अवसरों पर ली जाने वाली नेग की राशि अब से प्रत्येक अवसर पर 2100 निर्धारित की जाएगी। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ और इसे समाज में सम्मानजनक व्यवहार की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।
यदि किन्नर समुदाय द्वारा किसी परिवार पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है तो इसकी शिकायत समाज द्वारा संबंधित पुलिस थाने में की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा भी यही निर्णय लिया गया है।
बैठक में सुरेश चंद शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, गोपाल शर्मा, पार्थ, देवेंद्र पाठक, दिलीप तिवाड़ी, धनेश शर्मा, राजेंद्र सहारिया, मदनमोहन शर्मा, विष्णु गुरुजी, गोविंद पाराशर, वी. के. शर्मा, आदित्य भारद्वाज, महेंद्र दीक्षित, अंकुश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, हर्ष गौतम, राधारमण शर्मा, संतोष महंत, श्याम सेवा, प्रदीप त्रिपाठी, राकेश जैमिनी, मनमोहन दुबे, रमन शर्मा, डॉ. विष्णु शर्मा, देवेंद्र महूकला, दुर्गेश पाराशर, दुर्गेश शर्मा, गिरधारी शुक्ला, युगल चतुर्वेदी, गजानंद शर्मा, गोविंद शर्मा कोषाध्यक्ष, हनुमान द्विवेदी, हरीश बाबू शर्मा, नरेश दुबे, भानु पारीक, हरिओम सालोदा, कीर्ति शर्मा, कौशल पाराशर, कौशलकांत, केशव गौत्तम, मुकेश भारद्वाज, प्रदीप गौतम, राजेश शर्मा, रमेश तिवारी, रमेश खादी, सतीश शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, विजय शर्मा, विष्णु द्विवेदी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।