5 MAY 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

गाइड लाइन की पालना सख्ती से करवाई जाए
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बहरावंडा खुर्द, खंडार एवं बालेर में लिया जायजा
बहरावंडा खुर्द में आधे घंटे खडे रहकर जांची वाहनों की आवाजाही
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बुधवार को बहरावण्ड़ा खुर्द, बालेर, खण्डार में चिकित्सा संस्थानों, बाजारों का निरीक्षण कर रेड अलर्ट महामारी जनअनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक लगातार पूरे जिले में गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ फीडबेक प्राप्त कर एंिक्टव मोड में रहते हुए कार्य कर रहे है। वहीं लगातार जिले के विभिन्न स्थानों के दौरे कर गाइड लाइन की पालना एवं अन्य व्यवस्थाओं की जांच भी कर रहे है।

बहरावंडा खुर्द चौकी पर जांची वाहनों की आवाजाही:- कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दोपहर एक बजे बहरावंडा खुर्द चौकी के सामने सडक पर खडे रहकर वाहनों की आवाजाही जांची। उन्होंने गैर अनुमत वाहनों की आवाजाही पर पुलिस थानाधिकारी पर नाराजगी जताते हुए इन्हें रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गैर अनुमत तीन वाहनों को सीज भी करवाया। उन्होंने पुलिस थानाधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश से आने वाले किसी भी यात्री का आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव नही होने पर राज्य की सीमा में प्रवेश होने नही दिया जाये। वही चेकपोस्ट पर ही गैर अनुमत वाहनों को जांच कर उन्हें जिले में नहीं आने देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बहरावंडा खुर्द के बाजारों का निरीक्षण किया तथा लोगों को सख्ती से गाइडलाइन की पालना के संबंध निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश के मरीजों का वर्चुअल उपचार करें चिकित्सक:- जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जांच के दौरान देखने में आया कि मध्य प्रदेश के श्योपुर एवं आसपास के क्षेत्र से अनेक लोग उपचार के लिए सवाई माधोपुर या जिले के चिकित्सकों के पास आते है। उनके पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होती है एवं गाइड लाइन का उल्लंघन करते है। चेकपोस्ट पर जब इनकी गाडी को सीज किया जाता है तो इनको काफी कठिनाई होती है। ऐसे में कलेक्टर ने राजकीय एवं निजी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश के मरीजों को व्यक्तिगत ना बुलाकर उनका उपचार एवं चिकित्सकीय सलाह वर्चुअल तरीके से या वीडियोकॉल के माध्यम से या दूरभाष से देकर उपचार करें। जिससे जिले में दूसरे प्रदेश के लोगों के आने से संक्रमण के प्रसार की संभावना को रोका जा सके। सीएमएचओ ने सभी चिकित्सकों को इसकी पालना के निर्देश दिए। इस बाबत् उन्होंने खण्डार थाना प्रभारी को सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए।
बाजारों का निरीक्षण कर जांची गाइडलाइन की पालना:– जिला कलेक्टर एवं एसपी ने बाजारों के निरीक्षण के दौरान खण्डार, बहरावण्ड़ा कलां, बहरावण्ड़ा खुर्द और बालेर में गाइड लाइन की पालना को जांचा। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति विस्फोटक रूप ले चुकी है। फिर भी कुछ लोग स्वयं और दूसरों की जान जोखिम में डालकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को तत्काल क्वारंटाईन किया जाये। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को तोडने के लिए गाइड लाइन की पालना कडाई से करवाई जाए तथा उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पॉजिटिव मरीजों का ग्राम स्तरीय सतर्कता समिति द्वारा दिन में दो बार फीडबैक लिया जाये, चिकित्सकों द्वारा उन्हें चिकित्सा किट प्रदान किया जाये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उपखंड अधिकारी खंडार मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राकेश राजोरा, पुलिस थानाधिकारी खंडार भी मौजूद थे।

बहरावंडा खुर्द में वाहनों की जांच करते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

आरटीपीसीआर जांच की नई मशीन संचालित, सैंपल जांच की पुरानी पैंडेन्सी खत्म
जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पडेगा
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच हेतु लेब में अतिरिक्त मशीन स्थापित कर संचालित कर दी गई है। जिला कलेक्टर ने बताया कि नई जांच मशीन के शुरू होने के सेंपल जांच कार्य में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि जांच मशीन चालू होने से सैंपल जांच की पुरानी पैंडेन्सी खत्म कर दी गई है। बुधवार को 2113 सैंपलों की जांच की गई।
जांच की अतिरिक्त मशीन शुरू होने तथा पूर्व की मशीनों को व्यवस्थित करने के बाद जांच कार्य तेज गति से होने लगा है। ऐसे में सेंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पडेगा।
5 मई को जिले में 2113 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 853 पॉजिटिव एवं 1260 नेगेटिव मिले। वहीं बुधवार को रिकवर हुए लोगों की संख्या भी 774 रही। इसके विपरीत 4 मई को जिले में 950 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें 394 पॉजिटिव पाए गए थे। जांच कार्य में तेजी आने से लोगों को रिपोर्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पडेगा, तथा समय पर जांच रिपोर्ट मिलने से संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने मे मदद मिलेगी व संक्रमितों का समय पर उपचार हो सकेगा।

जिला कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा, पीएमओ से लिया फीडबेक
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा संक्रमितों को समुचित उपचार मिले इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चॉक चोबंद करने में अधिकारियों की टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। कलेक्टर जिले में पल पल की गतिविधियों तथा गाइड लाइन की पालना के साथ ही ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था, रेमडेसिविर सहित अन्य आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के संबंध पूरी मॉनिटरिंग एवं उच्च स्तर पर समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने में जुटे हैं।
बुधवार को सुबह साढे 11 बजे कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सामान्य चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा पीएमओ सहित चिकित्सकों की टीम का हौंसला बढाते हुए अस्पताल में मरीजों के उपचार की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पीएमओ से अस्पताल में भर्ती मरीजांे के समुचित उपचार, दवाईयों की उपलब्धता तथा अन्य संसाधनों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने पीएमओ एवं चिकित्सकों का हौंसला बढाते हुए मरीजों की तत्परता से सेवा करने की बात कही तथा प्रशासन की ओर से हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने चिकित्सालय के ऑक्सीजन जरनेशन प्लांट, ऑक्सीजन स्टोर, आरटीपीसीआर जांच आदि के संबंध में भी सवाल जवाब कर जानकारी ली।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अनावश्यक वाहनों का जमावडा एवं बेतरतीब वाहनों को खडे देखकर अस्पताल के कंट्रोलर, पुलिस चौकी प्रभारी एवं नगर परिषद आयुक्त को वाहनो को व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की गैलरी एवं गलियारे में सोडियम हाइपो क्लोराइड से प्रतिदिन सेनेटाइज करवाने के निर्देश भी आयुक्त नगर परिषद को दिए। पीएमओ डॉ. सुनील शर्मा, चिकित्सक अंजनी मथुरिया, डॉ. एसएन अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सकों से भी कलेक्टर ने फीडबेक प्राप्त किया। उन्होंने मरीज एवं उनके परिजनों से भी वार्ता कर चिकित्सा व्यवस्था के संबंध जानकारी ली।
फोटो केप्शन:- 5 पीआरओ 1 सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर पीएमओ से फीडबेक लेकर निर्देश देते कलेक्टर।

गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर किए चालान
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को उपजिला कलेक्टर कपिल शर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, पूर्विया भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल, पटवारी सुरेश वर्मा, पटवारी श्रीधर गुप्ता द्वारा कार्रवाई की गई। मंगलवार को देर शाम पटेल नगर में विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 5 हजार रूपये का चालान किया।
इस प्रकार नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, पटवारी सतेन्द्र बागोरिया, पटवारी कमलेश, पटवारी मौजीराम मीना की संयुक्त टीम ने बुधवार को गणपति मिष्ठान भण्डार रणथम्भौर सर्किल पर गैर अनुमत दुकान खुली मिलने पर दुकान को सीज करने की कार्यवाही की तथा लोगो द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करने पर 22 लोगों पर 8 हजार 600 रूपये का चालान किया गया।

प्रशासन की अपील पर प्रस्तावित शादियां स्थगित करने के लिए आगे आ रहे है लोग
सवाई माधोपुर।
कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिले में महामारी रेड अलर्ट-जनअनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए आमजन से फिलहाल शादियों को स्थगित करने की अपील की है। मुख्यमंत्री की अपील एवं जिला कलेक्टर की मॉनिटरिंग का असर जिले में लगातार दिखाई दे रहा है। गत दिवस लगभग दो दर्जन लोगों ने आगे बढकर अपने पुत्र-पुत्रियों की शादियांे के कार्यक्रम स्थगित कर दिए।
इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं उपजिला मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अपील पर पहल करते हुए कमलाकर शर्मा पुत्र कन्हैया लाल शर्मा निवासी खिलचीपुर ने अपने पुत्र प्रभाकर की 7 मई 2021 को होने वाली शादी को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। कमलाकर शर्मा के इस कार्य के लिए उपखण्ड प्रशासन सवाई माधोपुर ने सराहना की और उन्हें प्रशंसा पत्र भी दिया। इसी प्रकार उपखंड मुख्यालय गंगापुर में उपखंड अधिकारी द्वारा तीन लोगों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए शादी समारोह स्थगित करने पर प्रशंसा पत्र दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन के साथ वर्चुअल वीसी के बाद अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष लालचंद गौत्तम ने पदाधिकारियों की ओर से 17 मई तक ना तो परिवार में शादी समारोह करन, यजमानों के यहां शादी समारोह एवं अनुष्ठान आदि नहीं करवाने का संकल्प पत्र भी सौंपा है।

प्रशंसा पत्र देते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा।

प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन कर एनएफएसए एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मे राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा, टोलफ्री नंबर या एप पर करवाएं पंजीयन
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 के दौरान प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण (पीएमजीकेवाई) के तहत अपनी सुविधा से इच्छित स्थान पर पोर्टेबिलिटी के तहत राशन सामग्री प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन एवं पोर्टेबिलिटी के साथ गेहूँ वितरण हेतु व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन टोल फ्री नं. 14445 एवं मोबाईल एप्लीकेशन “Mera Ration” ऐप के द्वारा किया जावेगा। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिक पंजीयन टोल फ्री नं. 14445 एवं मोबाईल एप्लीकेशन “Mera Ration” ऐप के जरिये अपना रजिस्टेशन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जिला श्रम अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी एवं प्रवासी श्रमिकों के लिये उस क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) इन प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण करवाने में उनका सहयोग एवं मागदर्शन प्रदान करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पूरे माह निर्धारित अवधि में दुकान खुली रखी जायेगी एवं प्रवासी श्रमिको को पोर्टिबिलिटी का लाभ देते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करते हुए राशन सामग्री का वितरण कार्य किया जायेगा।