इंटरनेट सेवाओं की निलंबन अवधि 4 नवंबर तक बढाई

सवाई माधोपुर। जिले में इंटरनेट सेवाओ की निलंबन अवधि को 4 नवंबर की मध्य रात्रि तक बढा दिया गया है। संभागीय आयुक्त भरतपुर ने जारी आदेश में 3 नवंबर तक इंटरनेट के अस्थाई निलंबन की अवधि को संभाग के भरतपुर, करौली एवं सवाई माधोपुर जिलों की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेट निलंबन अवधि को 4 नवंबर की मध्य रात्रि तक बढा दिया है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुमेल पहुंचकर बंधाया ढांढस,  मुख्यमंत्री सहायता कोष के सौंपे चैक
सवाई माधोपुर।
गत दिवस पंचायत समिति बामनवास के सुमेल गांव में तालाब में डूंबने से तीन बच्चों की मृत्यु हो गई थी। प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन लाख रूपये की स्वीकृति जारी कर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर भवानी सिंह पंवार एवं उपखण्ड अधिकारी बामनवास बी एन मीना मंगलवार की शाम सुमेल गांव पहुंचे। तालाब में डूबने की घटना में विजय सिंह गुर्जर के दो बेटे लवकुश गुर्जर एवं दिलखुश गुर्जर की तथा रामखिलाड़ी गुर्जर के बेटे देवनारायण की मृत्यु हो गई थी। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से शीघ्र राशि की स्वीकृति करवाई तथा एडीएम को मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने एवं आर्थिक सहायता राशि के चेक सौंपने के लिए सुमेल गांव भिजवाया।
कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम पंवार ने सुमेल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए संवेदना व्यक्त की तथा विजय सिंह गुर्जर को दो लाख रूपये एवं रामखिलाड़ी गुर्जर को एक लाख रूपये का मुख्यमंत्री सहायता कोष का चैक सौंपा। जिला कलेक्टर के प्रयासों से चौथ माता ट्रस्ट की ओर से भी दोनो परिवारों को 25 हजार 500-25 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई। इस राशि का चेक भी एडीएम ने परिजनों को सौंपा। एडीएम पंवार ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की घडी में सरकार एवं प्रशास न पूरी तरह से उनके साथ है। गांव के लोगों द्वारा उनके पानी की समस्या बताने पर हैंडपंप लगवाने का आश्वासन दिया।

फेस मास्क किये वितरित
सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार द्वारा कोरोना जन-आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर में रैली निकालकर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड, अस्पताल एरिया, ठिंगला, आदर्श नगर, बालमंदिर कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी आदि क्षेत्र में फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर वितरित किये गये।
अभियान के तहत शहर के अलग-अलग स्थानों वार्डो तथा बाजार में नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता राकेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता राजप्रताप सिंह राणावत, लेखाकार तारा सिंह गुर्जर, सहायक अभियन्ता नीलम कोठारी, कनिष्ठ अभियन्ता मनोज मीना, सीमा मीना तथा स्वयं संस्थाओं से रजनीश शर्मा, अनीता गर्ग, ब्रजराज शर्मा, दीपिका चौहान, एनयूएलएम जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, रामेन्द्र कुमार शर्मा आदि कर्मचारी तथा अधिकारियों के द्वारा फेस मास्क वितरित करते हुए आमजन को कोरोना से बचाव हेतु समझाइस की गई।