प्रकृति के प्रति हमारी आस्था होना जरुरी- लॉयंस क्लब सार्थक

क्लब सदस्यों ने किया वृक्षारोपण

गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब सार्थक के तत्वावधान में प्रकृति के प्रति हमारी आस्था को साकार करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जयपुर रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 21 पौधे लगाए गए, जिनकी देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं फार्म हाउस के स्वामी ने ली।
कार्यक्रम संयोजक लॉयन जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इन 21 पौधों का रोपण क्लब के सक्रिय सदस्यों द्वारा किया गया और प्रत्येक पौधा एक-एक सदस्य को समर्पित किया गया। साथ ही सभी सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से 2-2 पौधे वितरित किए गए, जिन्हें वे अपने घर के प्रांगण या किसी सुरक्षित स्थान पर लगाकर उनकी देखभाल करेंगे। इसके साथ ही एक सेल्फी क्लब के ग्रुप में साझा करेंगे। इन पौधों की सालगिरह एक वर्ष पश्चात् सामूहिक रूप से मनाई जाएगी।
क्लब चेयरपर्सन लॉयन विवेक कुमार मीणा के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रकृति संरक्षण और सतत विकास पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जीव अनुकम्पा संस्थान के माध्यम से बंदरों को गुड़-चना और पास ही भजनाश्रम में संचालित गौशाला में गौसेवा के अंतर्गत गायों को दलिया खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। कई सदस्यों ने अपने बच्चों को भी इस आयोजन में सम्मिलित किया ताकि वे प्रकृति से जुड़ें और वृक्षारोपण की संस्कृति को व्यवहारिक रूप में समझें।
कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लॉयन आनंद गोयल, क्लब अध्यक्ष डॉ. अनिल टोड़वाल, सचिव लॉयन पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष लॉयन भूपेश गर्ग, जीव अनुकंपा संस्थान अध्यक्ष लॉयन मुकेश गुप्ता, डॉ. मुकेश गर्ग, डॉ. राजेश गर्ग, क्लब गोल्ड सेकेट्री लॉयन धर्मेन्द्र गुप्ता, डॉ. चंद्रकांत सिंघल, लॉयन नरेश अग्रवाल, लॉयन सुमित सिरोहिया, लॉयन राजेश मंगल, लॉयन आशीष अग्रवाल, लॉयन विजय गुप्ता सहित अनेक सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।