लॉक डाउन में निष्पक्षता के साथ हो आमजन के साथ न्याय

गंगापुर सिटी। एडीएम नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंपते पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर।

गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली को ज्ञापन सांैपकर लॉक डाउन के चलते जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। ज्ञापन में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि गरीब लोगों के लिए जो सूची बनाई जा रही है उसमें भेदभाव किया जा रहा है और उस सूची से 15 हजार लोगों को वंचित कर दिया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाने, प्रधानमंत्री कल्याण योजना की राशि का सदुपयोग करने, ऑन लाइन शिक्षण व्यवस्था करवाने, मिनी सचिवालय में आने वाली जनता की समस्याओं को सुनने एवं बिजली व पानी के तीन माह के बिल माफ करने की मांग सरकार से की है। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि प्रशासन को हर समय पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। http://badhtikalam.com