

कैलादेवी। कोराना वायरस के चलते कैलामाता के दर्शन अब 31 मार्च तक नहीं होंगे। दर्शनों के अलावा सेवा, पूजा-आरती और प्रसाद की व्यवस्था आम दिनों की तरह रहेगी। बुधवार सुबह 11 बजे मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर यह निर्णय किया। इससे पहले जिला प्रशासन ने मंदिर ट्रस्टियों के साथ बैठक की। ट्रस्ट के कार्मिकों ने मंदिर प्रांगण पूरी तरह खाली करा लिया है।
गौरतलब है कि20मार्च से शुरु हो रहे लक्खी मेले में 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। इनमें अधिकांश यात्री आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, ग्वालियर, भरतपुर, मुरैना क्षेत्र से आते हैं।
मेहन्दीपुर व श्रीमहावीरजी के दर्शन पहले ही बंद किए जा चुके हैं।