राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। शीर्ष क्रम के दिग्गज बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद राहुल ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और नाबाद शतक जड़ दिया।
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गिल ने 56 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन विराट कोहली (23), श्रेयस अय्यर (8) और रवींद्र जडेजा (27) बड़ी पारी नहीं खेल सके। एक समय भारत दबाव में नजर आ रहा था, लेकिन केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए रन गति को गिरने नहीं दिया।
केएल राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। उनका यह शतक ऐसे समय आया जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी कर भारत को 50 ओवरों में 284 रन तक पहुंचाया और न्यूजीलैंड के सामने 285 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहले ही 1-0 से आगे है, ऐसे में यह मुकाबला सीरीज जीत की दिशा में अहम साबित हो सकता है।
