अच्छी पहल: कोटा कैरिज एण्ड वैगन शाखा ने बांटे 625 भोजन पैकेट

कोटा। कोरोना महामरी के चलते जो लोग दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हंै पिछले एक माह से लॉकडाउन के चलते घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे मजदूरों के पास ना कोई खाद्य सामग्री और ना ही पैसा है। ऐसी अवस्था को देखते हुए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने सभी शाखाओं से अपील की है कि प्रतिदिन शाखा के कर्मचारियों के साथ उनके श्रद्धालु परिवारजन भी बढ़चढ़ कर सहयोग देकर ऐसे मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
इसी श्रंृखला में मंगलवार को कोटा कैरिज एण्ड वैगन शाखा के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने 625 खाने के पैकिट घर-घर से बनाकर स्टेशन क्षेत्र के शहीद भगत सिंह कच्ची बस्ती, नेहरू नगर की कच्ची बस्तियों में रह रहे निर्धन मजदूरों के लिए खाना वितरण किया।
इसमें सक्रिय रूप से यूनियन के सहायक महामंत्री एसडी घाकड़, केरिज एवं वेगन शाखा के मंडल उपाध्यक्ष बीएन शर्मा, ब्रांच सचिव सुनील नाथ झा, शाखा अध्यक्ष दीपक राठौड़, हरेंद्र सिंह, संतोष दुबे, शाकिर अहमद, गजेन्द्र सिंह, चंद्रप्रकाश, मुनेश मीणा, विजेंद्र सिंह, नरेंद्र खंगार, सुमित जिंदल, चैनसुख, राजकुमार सेन, विक्रम सिंह, राकेश कुमार, बंटी डागर, मोरो बाई, सारे कंवर, अमित रैकवार, मुकेश वर्मा, मोहम्मद आसिफ, सीमा सिंह, मोहिनी, लेखराज, सीमा सिंह, निधि मैसी के साथ-साथ कई सक्रिय सदस्य भी शामिल हैं।
यूनियन मंडल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि बुधवार को यूनियन की मंडल रेल प्रबंधक शाखा द्वारा भोजन के पेकिट तैयार कर बंटवाने में सहयोग किया जाएगा।