
गंगापुर सिटी. लायंस क्लब गंगापुर सिटी गरिमा की सक्रिय महिला सदस्य लायन भावना गोयल एवं लायन रेणु आर्य को उनके नवीन उत्तरदायित्वों हेतु क्लब की महिला मंडल द्वारा हर्षपूर्वक सम्मानित किया गया।
लायन भावना गोयल को कॉंग्रेस शहर ब्लॉक, गंगापुर सिटी का संगठन महामंत्री तथा लायन रेणु आर्य को सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। इन उपलब्धियों पर क्लब की महिला सदस्यों ने माल्यार्पण एवं पारंपरिक साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर लायन रक्षा बरड़िया, लायन पूजा मंगलम, लायन हिना गौत्तम, लायन सपना बंसल, लायन पूजा खंडेलवाल, लायन नीलू गोयल एवं लायन अंजू सिरोहिया सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और सामाजिक सेवाओं में उनके सक्रिय योगदान की सराहना की।
लायंस क्लब गरिमा द्वारा समाज में नारी सशक्तिकरण और नेतृत्व को प्रोत्साहन देने का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है।