लॉयंस क्लब गरिमा की ओर से 15 अक्टूबर तक लगाया जाएगा शिविर
गंगापुर सिटी। विजय पैलेस में शुक्रवार से लॉयंस क्लब गरिमा, आरोग्य साधना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर की शुरुआत हुई। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में योग व प्राणायाम कराने के साथ-साथ रोगों से मुक्ति का सरल एवं सुलभ उपाय बताया। डॉ. चौहान ने बताया कि योग व प्राणायाम नियमित करने से मनुष्य अपने को स्वस्थ रख सकता है। शनिवार से योग व प्राणायाम के साथ-साथ शुद्धि क्रियाएं भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह रोगों से मुक्ति का सरल एवं सुलभ उपाय है। सात दिन तक चलने वाले इस शिविर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा कई रोगों का उपचार, जो अन्य पद्धति में सरल नहीं है, उनका योग एवं प्राणायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या में अपनाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूती प्रदान कर सकते हैं। डॉक्टर कमलेश चौहान (दीदी)
ने भी योग व प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी।
15 अक्टूबर तक चलने वाले शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा।
संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया शिविर में शहर के अनेक लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य एवं मानसिक लाभ लिया।
क्लब अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) ने शहर के नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर लाभ प्राप्त करने की अपील की।
शिविर में लॉयंस क्लब सचिव मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक कुमार अग्रवाल, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन सौरभ बरडिय़ा, लॉयन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, लॉयन सोमदत्त अग्रवाल, लॉयन विमल अग्रवाल, लॉयन सचिन बंसल, राहुल नरूका, लॉयन नितिन गुप्ता, लॉयन अरुण शर्मा, लॉयन रक्षा बरडिया, लॉयन आभा मीना, लॉयन भावना अग्रवाल आदि उपस्थित थे।