गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी लायंस क्लब गरिमा द्वारा शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शोक व कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम को सरलता प्रदान करते हुए शिक्षकों के घर पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर के वरिष्ठतम शिक्षक विनोद कुमार जैन (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) व मूलचंद मीना (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी) का क्लब अध्यक्ष लॅायन कृष्ण कुमार गोयल के नेतृत्व में सभी क्लब सदस्यों ने माला, श्रीफल व स्मृति चिह्न से अभिवादन किया। इसके बाद क्लब के चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरव बरडिया ने शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर गुरुजनों ने सभी को आशीष दिया कि आप लोग समाज की इसी प्रकार स्वच्छ मन से सेवा करते रहें।
इस अवसर पर लॉयन कृष्ण कुमार मित्तल, लॉयन मयंक अग्रवाल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, लॉयन विनोद खण्डेलवाल, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन मुकेश राजाराम मीना उपस्थित रहे। सभी क्लब सदस्यों ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।