सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य रक्षा के मध्येनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश की अवधि को 22 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोकप्रशांति बनाये रखने की दृष्टि से सवाई माधोपुर जिले में समस्त राजस्व सीमाओं में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा 21 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है।
पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी
सवाई माधोपुर। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने बताया है कि सामान्यतः मार्च माह मे सर्दी कम होने लगती है, इस बदलते मौसम में पशुओं मे संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। पशुपालक, पशुओ का रात के समय सर्दी से व दिन के समय गर्मी से आवश्यकता अनुसार बचाव का समुचित प्रबंधन करें। इस संबंध में पशुपालकों के लिए एडवाईजरी जारी की है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि दुग्ध उत्पादन मे कमी अथवा किसी बीमारी के लक्षण दिखाई देने की स्थिति मे निकटतम पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशुपालक इस महीने मे फडकिया, गलघोंटू, लंगडा बुखार, ठप्पा रोग, खुरपका-मुंहपका आदि के टीके आवश्यक रुप से लगवायें ताकि आने वाले महीनों मे होने वाले इन रोगो से बचाव हो सके। पशुओ को परजीवी प्रकोप से बचाने के लिए पशु चिकित्सक की सलाहनुसार परजीवी नाशक घोल या दवा देवें जिससे पशुओ का स्वास्थ्य सुधार हो एवं चारे-दाने का सद्पयोग हो सके।
उन्होंने बताया कि पशुओ को घुटन भरे स्थान मे ना रखे और विशेषतः धुए से बचाए अन्यथा पशुओ को सांस की तकलीफ हो सकती है। मच्छर, मक्खी, चिंचड आदि जीवों की संख्या मे तेजी से वृद्वि हो रही है, पशुपालको को चाहिये की पशु बाडे के आस-पास गंदा पानी एकत्र ना होने दें ताकि इस मच्छर, कीट इत्यादि को पनपने व इनसे फैलने वाले रक्त-परजीवी रोग जैसे कि थाइलेरिया, ट्रीपेनोसोंमा, बबेसिया इत्यादि से बचाया जा सके।
पैंशन योजना में शिफ्टिंग के लिए आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रकरणों में लाभार्थियों को वृद्धावस्था से विधवा पेंशन योजना में शिफ्टिंग के लिए आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले के सभी पंचायत समिति कार्यालयों में प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ गुरूवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सुनील कुमार गर्ग ने बताया की शिविर में सामाजिक सुरक्षा पैंशन के सत्यापनकर्ता एवं स्वीकृतकर्ता अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मथुरा महापंचायत में बोलीं Priyanka gandhi: गोवर्धन पर्वत को बचा लें, नहीं तो इसे भी ना बेच डाले सरकार
ऋण योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित
सवाई माधोपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्तीय एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड सवाई माधोपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्तीय एवं विकास सहकारी निगम ने परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग बताया कि योजना के तहत जिले में 305 लक्ष्यों के विरूद्ध लगभग 2312 लोगो ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिन लोगो ने आवेदन किया है उन आवेदको को साक्षात्कार के लिए अप्रेजल प्रपत्र डाक द्वारा भिजवाया जा चुका है। वे आवेदक अप्रेजल प्रपत्र की योग्यता अनुसार पूर्ति कर ऑनलाईन फॉर्म की प्रति, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेन्स, पेन कार्ड 2 लाख रूपये से अधिक के ऋण के लिए इनकम टैक्स रिर्टन की प्रति, जमाबन्दी, एक वर्ष का बैंक स्टेटमेन्ट इत्यादि सहित ऋण आवेदन पत्र अनुजा निगम कार्यालय में 25 फरवरी 2021 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। जिन आवेदकों के पास डाक द्वारा अप्रेजल प्रपत्र नहीं पहुंचा है वे जिला कार्यालय में उक्त दस्तावेजों के साथ पहुंचकर अप्रेजल प्रपत्र भरकर जमा करवा सकते है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Municipal Polls Result 2021: BJP फिर मार जाएगी बाजी, अभी तक बनाए हुए है बढ़त!
मृतक आश्रित कर्मचारी विशेष टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 28 फरवरी तक करे आवेदन
सवाई माधोपुर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत 31 दिसंबर 2016 से पूर्व नियुक्त कार्मिकों को कम्प्यूटर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दो अतिरिक्त अवसर देते हुए 30 जून 2020 तक दो विशेष टंकण परीक्षाएं जिला स्तर पर आयोजित करने एवं परीक्षाओं में कार्मिकों के लिए कम्प्यूटर पर टंकण गति अंग्रेजी भाषा में 20 शब्द प्रति मिनट एवं हिन्दी भाषा में 16 शब्द प्रति मिनट मानकर परिणाम जारी के लिए निर्देश दिये गये हैं।
संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग जयपुर द्वारा 31 दिसंबर 2016 से पूर्व नियुक्त सभी मृतक आश्रित कर्मचारियों के लिए एक अतिरिक्त अवसर (तृतीय विशेष टंकण परीक्षा) प्रदान किया गया है।
अध्यक्ष परीक्षा समिति एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने 31 दिसंबर 2016 से पूर्व नियुक्त सभी मृतक आश्रित कर्मचारियों को विशेष टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 28 फरवरी 2021 तक नियमानुसार आवेदन पत्र भरकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नम्बर 19 में जमा करवाने के निर्देश दिए है।
विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक स्थगित
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 25 फरवरी को आयोजित होने वाली विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक चन्द्रमोहन गुप्ता ने दी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US