विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की तैयारियां समय से पूरी हों

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिशन निदेशक एनएचएम ने दिए निर्देश


करौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिशन निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा आवश्यक तैयारियों को समय से पूरी करने के निर्देश प्रदान करते हुए यात्रा के उद्देश्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ.सतीश चंद मीणा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. ओपी मीणा, डीपीओ आशुतोष पांडे, डीपीसी विश्वेंद्र शर्मा और लखन सिंह लोधा सहित अन्य प्रतिभागियों को अवगत कराया।
सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के एनालिसिस के साथ कार्यक्रमों का अंतिम स्तर तक प्रचार -प्रसार किया जाएगा और स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभों को परिपूर्णता मोड पर प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने संबंधित आयोजन मोबाइल मोबाइल वैन के जरिए किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पर्याप्त प्रचार -प्रसार के लिए नोडल ऑफिसर बनाए जाएंगे और चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आमुखीकरण किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग,जागरूकता परक, दवा वितरण, पीएम-जेएवाई कार्ड वितरण एवं प्रचार प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।