गंगापुरसिटी। शहर की लोहिया मिल स्थित मोबाइल सर्विस सेन्टर गार्गी कम्प्यूटर में सोमवार देर रात आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। संचालक सुनील कुमार सिंहल ने बताया कि रात करीब 2 बजे मकान मालिक दीपक शर्मा ने दुकान से धुआं निकलने और लपटले उठने की सूचना दी। शटर खोल कर फायर बिगे्रड को सूचना दी, लेकिन गली में निर्माण मैटेरियल पड़ा होने से फायर बिग्रेड ऑफिस तक नहीं पहुंच की। पेट्रोल पम्प से अग्निशमन यंत्र लाकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग के कारण 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने का आंकलन किया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।