
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित किए जाने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
बुधवार को संसद की सुरक्षा में सेंध की वारदात के बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों पर आवागमन जारी रहेगा लेकिन अंदर गाडिय़ों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की की ओर से आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं नेताओं को आमंत्रित किया है।
यातायात व्यवस्था में टोंक रोड से जाने वाली बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग चौराहा होते हुए 200 फीट बायपास होते हुए न्यू सांगानेर से बी-2 बायपास से निकलेंगी और न्यू गेट,एमआई रोड,सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ट करके एमआई रोड की तरफ भेजा जाएगा। समारोह में आने वालों की गाडिय़ों की पार्किंग के लिए महाराजा, महारानी कॉलेज ग्राउंड रिजर्व रहेगा। गोखले हॉस्टल में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पार्किंग रहेगी जबकि आमजनों के लिए रामनिवास बाग के फुटबॉल ग्राउंड, अंडरग्राउंड पार्किंग में पार्किंग रहेगी।
इसके अलावा इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, उद्योग मैदान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। चौड़ा रास्ता रिजर्व रहेगा। सेंट्रल पार्क गेट 3 और 4 में आमजन अपने वाहन की पार्किंग कर सकते हैं।