फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 2 की मौत, 30 श्रमिक जख्मी

Solvent Plant: गुजरात के पंचमहाल जिले में फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट (Solvent Plant) में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई तथा करीब 30 श्रमिकों के जख्मी होने की खबर है। गुजरात के पंचमहाल जिले के घोघंबा गांव के पास स्थित फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट (Solvent Plant) में गुरुवार सुबह अचानक धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई तथा उसके बाद प्लांट में आग लग गई इस हादसे में लगभग 30 श्रमिक जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ां भी आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
Solvent Plant: मिली जानकारी के अनुसार धमाके के साथ ही आग तेजी से फैलती चली गई। हालांकि ये हादसा सुबह के समय हुआ था इसलिए कंपनी में श्रमिकों की संख्या कम थी। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया क्योंकि इस कंपनी के पास अन्य कंपनियों के भी प्लांट बने हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंचमहल जिला पुलिस, कलेक्टर और एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद दमकल वाहनों ने आग को काबू कर फैलने से रोका।

READ MORE: JIO का बड़ा धमाका: 1 रुपये के प्लान में 30 दिनों की वैधता, जाने क्या हैं फायदे

हालोल के अलावा कालोल और गोधरा से भी फायर की टीमें बुलाईं गईं
घटना के बाद से पंचमहल जिला पुलिस, कलेक्टर और एसडीएम भी प्लांट के पास पहुंच गए थे। आग के प्रचंड होने पर हालोल के अलावा कालोल और गोधरा से भी फायर की टीमें बुला ली गई हैं। फिलहाल टीमें आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। दमकल कर्मियों की सूझ-बूझ से आग को जल्द ही प्लांट से बाहर फैलने से रोक लिया गया। इस कंपनी में रेफरन गैस के कई टैंक भरे हुए थे अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा और बड़ा हो सकता था। दमकल कर्मियों का कहना था कि अगर इनमें आग लगा जाती तो आग पर काबू करना मुश्किल हो जाता और पूरे इलाके में ही आग फैल जाती।

गैस टैंकर फटते तो मच जाती तबाही
फायर ब्रिगेड की टीम से मिली जानकारी के अनुसार टीनों ने आग को प्लांट तक ही सीमित कर दिया है। वहीं, कंपनी में रेफरन गैस के कई टैंक भरे हुए थे और गनीमत रही कि आग इन टैंक तक नहीं पहुंची। वरना, उनमें होने वाले ब्लास्ट से पूरे इलाके में आग फैल जाती। फायर ब्रिगेड की टीम ने ये टैंक बाहर निकाल लिए हैं।