जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को प्रातः अपने राजकीय निवास पर कोटा मेडिकल कॉ.लेज प्रिंसिपल डॉ. सरदाना द्वारा ब्रेन स्ट्रोक की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रेन स्ट्रोक को रिलीज किया ।
डॉ. शर्मा ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे में व्यापक जानकारी सहित बनाई गई इस फिल्म के निर्माण के लिए डॉ. सरदाना एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद दर्शक ब्रेन स्ट्रोक से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Read Also: सावधान! दुनिया का सबसे मनहूस Mobile Number, जिसने भी यूज किया, हो गई मौत
डॉ. सरदाना ने बताया कि इस फिल्म को अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह में 20 श्रेष्ठ फिल्मों में नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि यह फिल्म अब यूट्यूब पर भी उपलब्ध करवाई दी गई है । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री क्रांति तिवाड़ी एवं फिल्म के निर्देशक श्री रोहित सूद भी मौजूद थे।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel