“एक पेड़ मां के नाम”, “हरियालो राजस्थान” अभियान, आमजन ने बनाया रिकॉर्ड

GANGAPUR CITY. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण देश में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर संचालित “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत आमजन लगातार पौधारोपण कार्यों में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभा रहा है। लोगों की यह जागरूकता अभिनव रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर है।

इसी क्रम में भाजपा जिला सवाई माधोपुर के जिला सह मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा एवं नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा नसिया कॉलोनी क्षेत्र में अनेक छायादार पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर सभापति अग्रवाल एवं सह मीडिया प्रमुख शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि “वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। आमजन मन से पौधारोपण कर रहा है और आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।”

कार्यक्रम में अथर्व शर्मा, समाजसेवी सत्यनारायण गुप्ता, समाजसेवी सुरेश चंद शर्मा, मनोज मीणा एवं राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।