श्री परशुराम संस्कृत महाविद्यालय में किया पौधारोपण

गंगापुर सिटी। श्री परशुराम शिक्षण संस्थान समिति व श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ और ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को तीनों समितियां के सदस्यों ने श्री परशुराम संस्कृत महाविद्यालय के नए भवन ब्रह्मवाद रोड पर पौधारोपण किया। सभी सदस्यों ने दो-दो पौधों की जिम्मेदारी ली। इन पौधों के ऊपर ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। समिति के सभी सदस्यों को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। पौधों में अशोक, गुलमोहर, बरगद, हेज, पञ्च पत्ती, कनेर आदि के 55 पौधे लगाए गए। उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रांगण की साफ -सफाई की गई। प्रांगण में लगे जंगली पौधे हटाकर श्रमदान किया।

पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा, महामंत्री कमलेश जोशी, संगीता बोहरा, कौशल बोहरा, राजेश शर्मा, गौरी शंकर शुक्ला, रजनीश उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा सहजपुर वाले, पंडित योगेंद्र, मिल्की, मणिराज बोहरा, रवि शर्मा एवं सुरेश शर्मा उपस्थित थे।